लाइफस्टाइल

Kiss Day 2022: पार्टनर की बॉडी पर इस जगह Kiss करने का है एक खास मतलब, देता है सुकून भरा एहसास

Kiss Day 2022: पार्टनर की बॉडी पर इस जगह Kiss करने का है एक खास मतलब, देता है सुकून भरा एहसास

Kiss Day 2022: वैलेंटाइन वीक में 13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है। तो चलिए हम आपको किस डे के खास मौके पर अलग-अलग तरह के किस का मतलब जानते हैं।

गालों पर किस करना
अगर कोई व्यक्ति आपके गालों पर किस करता है तो यह उसके स्नेह भावना को प्रदर्शित करता है। इसके साथ ही यह कपल्स के बीच में आकर्षण का भी चिन्ह है।

लिप पर किस करना
कपल के बीच में प्यार के जुनून को प्रदर्शित करता है। यह दोनों के बीच की करीबी को भी बंया करता है।

कॉलरबोन पर किस
कपल्स के बीच की Intimicy को प्रदर्शित करता है। यह कपल के बीच के प्रेम को बढ़ाता है।

हाथों पर किस करना
कपल के बीच अपने प्यार के इजहार का बेहतर तरीका है। यह दोनों के बीच के रिश्ते में विश्वास का भी प्रतीक है।

माथे पर किस करना
कपल के बीच में जुड़ाव और मजबूत रिश्ते का प्रतीक है। यह दोनों के बीच इमोशनल कनेक्शन को भी दर्शाता है।

फ्लाइंग किस करना
इसे गुड लक किस भी कहा जाता है। जब कपल एक दूसरे से जुदा हो रहे होते हैं तो यह प्लाइंग किस उनके अलग होने के बाद भी रिश्ते में जुड़ाव का प्रतीक होता है।

कानों पर किस करना
कपल की बीच के Intimicy और करीबी को बयान करता है। लेकिन इसका प्रभाव पूरी तरह से किस करने वाले पर निर्भर करता है।

ये भी पढ़ें :-

हैवानियत: 25 साल की युवती से 4 युवकों ने किया गैंगरेप, हाथ-पैर बांध छत से फेंका, बिजली के पोल लटकी

Related posts

ऐसे बनाएं अपने कुर्ते को स्टाइलिश, दिखे अलग

mohini kushwaha

सर्दियों में कुछ इस तरह दिखें स्टाइलिश

Anuradha Singh

आपका वाईफाई हो सकता है आसानी से हैक, पासवर्ड मजबूत बनाने की जानें विधि

bharatkhabar