featured खेल

Hangzhou Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा बरकरार, चौथे दिन जीते 2 गोल्ड समेत 4 मेडल

navjivanindia 2023 09 4bb4275d d74c 4871 b8bc 6f53851abe7d Asian Games Hangzhou Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा बरकरार, चौथे दिन जीते 2 गोल्ड समेत 4 मेडल

Hangzhou Asian Games 2023: एशियन गेम्स के चौथे दिन भी भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा लगातार बरकरार है। आज यानी बुधवार को भारतीय खिलाड़ियों ने 4 मेडल जीते हैं, जिसमें 2 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज शामिल है।

ये भी पढ़ें :-

Mathura Train Accident: मथुरा जंक्शन पर बड़ा हादसा, ट्रैक छोड़कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ी ईएमयू ट्रेन, मची भगदड़

शिफ्ट कौर ने 50 मीटर एयर राइफल थ्री पोजीसन में गोल्ड मेडल जीता। साथ ही उन्होंने 469.6 स्कोर के साथ नया रिकॉर्ड बना दिया। वहीं, आशी चौकसे ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रही। इसके अलावा भारतीय शूटर मनु भाकर, ईशा सिंह और रिद्दम सांगवान ने 25 मीटर रैपिड पिस्टल में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।

इसके अलावा मेंस स्कीट टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस तरह भारतीय खिलाड़ी तक 18 मेडल जीत चुकी है, जिसमें से 5 गोल्ड मेडल के अलावा 5 सिल्वर मेडल और 8 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। आपको बता दें भारत को सबसे ज्यादा गोल्ड शूटिंग में मिले हैं।

Related posts

नमामि गंगे कार्यक्रम तहत स्वीकृत हुई धनराशि, सीएम त्रिवेंद्र ने पीएम मोदी का किया आभार व्यक्त

Samar Khan

संजय दत्त की आलोचना पर बहन ने RSS को दिया करारा जवाब कहा, ‘मेरा भाई रोल मॉडल है’

mohini kushwaha

समुद्र में बढ़ी भारत की ताकत, नौसेना को मिला INS किलटन

Pradeep sharma