Breaking News featured दुनिया शख्सियत

चुनाव प्रचार से ध्यान खींचने के लिए ट्रंप टावर की 16वीं मंजिल से लटका सिरफिरा, करता रहा डोनाल्ड ट्रंप से बात करने की मांग

ac1f35db 08f7 404b 8bf6 32df4a4ae614 चुनाव प्रचार से ध्यान खींचने के लिए ट्रंप टावर की 16वीं मंजिल से लटका सिरफिरा, करता रहा डोनाल्ड ट्रंप से बात करने की मांग

शिकागो। अमेरिका में इस समय चुनावी माहौल गर्माया हुआ है। सभी पार्टीयां अपना-अपना चुनाव प्रचार करने में लगी हुईं हैं। अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति पद के चुनाव होने हैं। इसी बीच एक सरफिरा युवक ट्रंप टावर की 16वीं मंजिल पर रस्सी के सहारे लटक गया और राष्ट्रपति डोनाल्ड टंªप से बात करने की मांग करने लगा। हालांकि पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद उसको गिरफ्तार कर लिया। डोनाल्ड ट्रंप इस समय अपने चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। लगातार कहीं न कहीं रैलियां की जा रही हैं।

बता दें कि अमेरिका में 3 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टीयों द्वारा रैलियां की जा रही हैं। इस बार डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन से है। इस समय डोनाल्ड ट्रंप चुनाव प्रचार में पूरी तरह से लीन हैं। उन्होंने कल दो मध्यपश्चिमी राज्यों मिशिगन और विस्कोन्सिन में अपनी चुनाव रैलियां की है। ये दोनों राज्य ने 2016 में हुए चुनाव में अहम भूमिका निभाई थी। जिसके कारण डोनाल्ड ट्रंप को जीतने में मदद मिली थी। रैली के दौरान उन्होंने वाम दल पर जीने के अमेरिकी तरीके को तबहा करने का आरोप लगाया है। इतना ही ट्रंप ने रैलियों में वाद दल पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिका के इतिहास को मिटा देने और अमेरिकी मूल्यों को त्यागने का आरोप लगाया है। इसी के साथ ट्रंप ने दावा किया कि डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन लोगों को खतरे में डालेंगें। चुनावों को लेकर पिछले वर्ष 22 सितंबर 2019 को अमेरिका हयूस्टन में हाउडी मादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसका उद्देश्य 3 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर था। क्योंकि अमेरिका में भारतीय मूल के 2 लाख 70 हजार लोग रहते हैं। इस तरह उनके वोट को अपनी तरफ खींचना था।

राष्ट्रपति ट्रंप के चुनाव प्रचार के बीच एक बाधा आ गई। जहां शिकागों में ट्रंप टावर की 16वीं मंजिल पर एक सरफिरा शख्स लटक गया और ट्रंप से बात करने की मांग करने लगा। यह देख वहां पर मौजूद सभी हाथ पैर फूल गए। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी यह नजारा देखा। जिसके बाद पुलिस ने उसे उतारने का प्रयास किया और सफलता पायी। पुलिस ने सरफिरे को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। लेकिन इतना सब होने के बाद भी सरफिरा ट्रंप से बात करने की मांग को लेकर अड़ा रहा। चुनाव रैलियों के बीच ट्रंप ने मतदाताओं का मतदान अपनी ओर खीचनें के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं को अमेरिकी विरोधी चरमपंथी करार दिया।

Related posts

प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी को हाई कोर्ट ने दिये आदेश..

Srishti vishwakarma

कोयला घोटाला : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री कोड़ा सहित आठ अन्य आरोपी दोषी करार

Rani Naqvi

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 3 चरण में होगा मतदान

Samar Khan