Breaking News featured देश बिहार राज्य

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 3 चरण में होगा मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया हैं। कुल 3 चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में मतदान 28 अक्टूबर को होगा। जबकि दूसरे चरण में मतदान 3 नवंबर को होगा। इसके बाद 7 नवंबर को तीसरे चरण का मतदान होगा। वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी।

कोरोना महामारी में हो रहे चुनाव के लिए आयोग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। कोरोना महामारी के कारण हर बूथ पर 1000 मतदाता ही वोट डाल सकेंगे। पहले यह संख्या 1500 होती थी। जिसे अब कम कर दिया गया हैं। क्वारंटीन मरीज भी वोट दे सकेंगे। वोटिंग के अंतिम एक घंटे में कोरोना संक्रमित मरीज वोट डाल सकेंगे

हैंड ग्लब्स और पीपीई किट की भी व्यवस्था

पूरे राज्य के बूथों पर 23 लाख हैंड ग्लब्स का इस्तेमाल किया जायेगा। सभी बूथों पर क्वारंटीन मरीजों के लिए खास इंतजाम किए गए जायेगे। बूथों पर 6 लाख पीपीई किट की भी व्यवस्था की गई हैं।

बता दें कि कोरोना महामारी के बीच देश में यह पहला राज्य चुनाव होगा। बिहार में 243 सदस्यीय मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो रहा हैं।

मतदान का समय 1 घंटा बढ़ाया

चुनाव आयोग के प्रमुख सुनील अरोड़ा ने बताया कि जो लोग क्वारैंटाइन होंगे, उन्हें दिन के आखिरी घंटे में ही मतदान करने का मौका मिलेगा। नोडल स्वास्थ्य अफसर को भी जिले में नियुक्त किया जायेगा। मतदान के समय को 1 घंटे बढ़ाया गया हैं। अब यह सुबह 7 बजे से 6 बजे तक चलेगा।

ऑनलाइन भरा जायेगा नॉमिनेशन फॉर्म

नॉमिनेशन फॉर्म ऑनलाइन भरा जा सकेगा और इसका प्रिंटआउट आयोग तक पहुंचाना होगा। नामांकन भरने वाले के साथ सिर्फ दो ही लोग जा सकेंगे। दरवाजे पर प्रचार के लिए जाने वाले लोगों की संख्या 5 से अधिक नहीं होगी।

Related posts

जानिए क्यों गर्मियों के मुकाबले सर्दियों में बढ़ता है हार्ट अटैक का खतरा

Rani Naqvi

पंजाब: आतंकी के भाई को कमान सौंपने पर बुरी फंसी पंजाब सरकार, कांग्रेस नेताओं ने ही उठाए सवाल

Saurabh

टेस्ट मैच में रोहित शर्मा इन मौकों पर हो जाते हैं भारत के लिए लकी

Aditya Mishra