featured Breaking News देश राज्य

गोधरा कांड: हाईकोर्ट की तीखी टिप्पणी, ‘कानून व्यवस्था बनाए रखने फेल हुई थी गुजरात सरकार’

modi 2 2 गोधरा कांड: हाईकोर्ट की तीखी टिप्पणी, 'कानून व्यवस्था बनाए रखने फेल हुई थी गुजरात सरकार'

गुजरात। साल 2002 में गुजरात दंगों को लेकर हाईकोर्ट का सोमवार को बड़ा फैसला आया है। हाईकोर्ट द्वारा तत्कालीन गुजरात सरकार पर सख्त टिप्पणी की गई है और अपने फैसला में गोधरा कांड के 11 अपराधियों की फांसी की सजा को बदल कर उम्रकैद कर दी गई है। हाई कोर्ट ने कहा कि उस वक्त गुजरात सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में बिल्कुल नाकाम हुई है।

modi 2 2 गोधरा कांड: हाईकोर्ट की तीखी टिप्पणी, 'कानून व्यवस्था बनाए रखने फेल हुई थी गुजरात सरकार'
modi government fail

हाईकोर्ट ने तत्कालीन सरकार पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि गुजरात सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा रेलवे सुरक्षा में भी फेल हुई है। इस मामले में एसआईटी बनाई गई थी और 11 मार्च 2011 को 31 दोषियों को सजा दी गई थी। गोधरा कांड 27 फरवरी 2002 में गुजरात के गोधरा में हुआ था। जिसमें साबरमती एक्सप्रेस की S-6 बोगी को जला दिया था। कहा जाता है कि उस बोगी में करीब 59 लोग मौजूद थे। साथ ही ये भी बताया जाता है कि उन मौजूद लोगों में ज्यादातर अयोध्या से लौट रहे कार सेवक थे।

बता दें कि इस मामले में कोर्ट ने 11 लोगों को फांसी की सजा तो 20 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। कोर्ट के फैसले के खिलाफ कुछ लोगों ने सुनाई गई सजा पर याचिका दायर की थी। जिसका फैसला सोमवार को आ सकता है। गोधरा कांड में करीब 1000 लोग मारे गए थे। वहीं गोधरा कांड को लेकर गुजरात हाईकोर्ट ने कहा था कि गुजरात दंगों को लेकर फिर सुनवाई नहीं होगी। गुजरात में हुए दंगों के बाद तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी को दी गई क्लीन चीट बरकरार रहेगी।

Related posts

उत्तर प्रदेशः फतेहपुर जिले के राम गंज में स्वच्छ भारत अभियान को मुंह चिढ़ाता कूड़े का ढेर

mahesh yadav

अमेरिका ने भारत को 22 गार्जियन ड्रोन की बिक्री का रास्ता किया साफ

Srishti vishwakarma

जानिए: 6 महीने में उत्तर प्रदेश पुलिस ने किए कितने एंकाउटर, कितनों को किया गिरफ्तार

Rani Naqvi