featured Breaking News देश

गुजरात घटना पर मायावती व नायडू के बीच तीखी बहस

Mayawati गुजरात घटना पर मायावती व नायडू के बीच तीखी बहस

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने राज्यसभा में सोमवार को केंद्र सरकार पर दलितों पर अत्याचार का आरोप लगाया। इस पर उनकी केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू के साथ तीखी बहस हुई। मायावती ने गुजरात के उना कस्बे में गौ संरक्षण कार्यकर्ताओं द्वारा चार दलित युवकों की सार्वजनिक पिटाई का मुद्दा उठाया, जिस पर सदन में हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए बाधित हुई।

Mayawati

मायावती ने राज्यसभा में कहा, “जबसे भाजपा सत्ता में आई है, देश में दलितों के खिलाफ अत्याचार के मामले बढ़े हैं। कई घटनाएं घटी हैं और यह दलितों के प्रति इस पार्टी की संकीर्ण व जातीय मानसिकता को दर्शाता है।”

नायडू ने इस पर तत्काल आपत्ति जताते हुए कहा, “आप पार्टी का नाम नहीं ले सकती हैं। आप मुद्दा उठा सकती हैं। यही चलन है।”

लेकिन, मायावती ने नाम लेने से कोई गुरेज नहीं किया, जिससे नायडू नाराज हो गए। मायावती के बोलने के दौरान मंत्री उनका जवाब दे रहे थे, लेकिन उनकी आवाज नहीं सुनाई पड़ी। मायावती ने कहा कि जब दलित युवक एक मृत जानवर की चमड़ी उतार रहे थे, तब कुछ असामाजिक तत्वों ने उन्हें पकड़ लिया। उन्हें अर्धनग्न कर रॉड व डंडे से पीटा गया। बसपा नेता ने कहा, “प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की और पुलिस मूकदर्शक बनी रही।”

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए गुजरात सरकार को निर्देश देने के लिए कहा। इसके तुरंत बाद राज्यसभा के सभापति एम. हामिद अंसारी ने प्रश्नकाल शुरू करना चाहा, लेकिन बसपा सदस्य उनकी आसंदी के चारों ओर खड़े हो गए और सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे।

इस बीच सभापति ने 10 मिनट के लिए दोपहर 12.13 बजे तक सदन की कायर्वाही स्थगित कर दी। बाद में प्रश्नकाल हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, उना में जिन युवकों को पीटा गया, उन्हें किसानों ने मृत मवेशी की चमड़ी उतारने के लिए बुलाया था। यह घटना तब प्रकाश में आई, जब अत्याचार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

(आईएएनएस)

Related posts

सवर्णों को दिए गए 10 फीसदी आरक्षण का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

mahesh yadav

लंबे समय से बीमार चल रहे मुक्तेश्वर मंदिर के महंत का हुआ निधन, दौड़ी शोक की लहर

Rahul

प्रधानमंत्री मोदी की बनेगी बायोपिक फिल्म, जानें कौन बनेगा नरेंद्र मोदी

mahesh yadav