featured Breaking News देश राज्य

चुनाव से पहले गुजरात को मिली फेरी सेवा की सौगात

pm modi gujarat visit चुनाव से पहले गुजरात को मिली फेरी सेवा की सौगात

गुजरात चुनाव को लेकर इन दिनों राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। ऐसे में रविवार को पीएम मोदी गुजरात दौरे पर हैं। विधानसभा चुनाव आने ही वाले हैं हालांकि अभी तक चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन चुनाव से पहले पीएम की यह आखिरी रैली मानी जा रही है। अपने दौरे के दौरान पीएम सबसे पहले भावनगर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने फेरी सेवा का उद्घाटन भी कर दिया।

pm modi gujarat visit चुनाव से पहले गुजरात को मिली फेरी सेवा की सौगात
pm modi gujarat visit

पीएम ने अपने भाषण के दौरान यूपीए सरकार की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने गुजरात के विकास पर रोक लगा दी और गुजरात का विकास नहीं होने दिया। पीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार ने गुजरात के विकास पर ताला लगा दिया। पीएम ने कहा कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। उन्हें उद्योगों और पर्यावरण के नाम पर बंद करने की धमकी भी दी गई।

फेरी सेवा का उद्घाटन करते वक्त पीएम ने कहा कि घोघा से दाहेज की दूरी लगभग 300 किलोमीटर है, पहले इस दूरी को तय करने के लिए करीब सात घंटों का वक्त लगता था लेकिन फेरी सेवा शुरु होने के बाद अब इसमें ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि फेरी सेवा शुरू होने के बाद यह दूरी महज डेढ़ घंटों में तय की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सभी काम मेरे ही नसीब में हैं और फेरी सेवा भी उनके ही नसीब में है। फेरी सेवा से आठ घंटों के सफर अब डेढ़ घंटे में पूरा किया जा सकेगा। इस सेवा से 360 किलोमीटर की दूरी अब 31 घंटे की ही रह गई है।

Related posts

नागरिकता संशोधन विधेयक पर अमरिन्दर ने सुखबीर का किया विरोध

Trinath Mishra

मोदी मंत्रिमंडल में यूपी का रखा गया खास ध्यान

bharatkhabar

इंटर्न डाक्टरों मे बढ़ रहा आक्रोश,आज भी जारी रहा धरना

Shailendra Singh