Breaking News दुनिया

अंतरिक्ष यात्रियों ने एक बार फिर किया स्पेस वॉक, पुराना कैमरा हटाकर लगाया नया कैमरा

maxresdefault 2 अंतरिक्ष यात्रियों ने एक बार फिर किया स्पेस वॉक, पुराना कैमरा हटाकर लगाया नया कैमरा
वॉशिंगटन। एक बार फिर नासा के अंतरिक्ष यात्रियों ने स्पेस वॉक की है। एक्सपेडियन-53 के कमांडर रैंडी ब्रेस्निक और प्लाइट इंजीनियर जोए अकाबा ने फिर से स्पेस वॉक की है ये स्पेस वाक अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के बाहर छह घंटे 49 मिनट तक चली। दोनों ने इस दौरान आईएसएस के रोबोटिक आर्म को दुरुस्त किया और जले हुए फ्यूज को बदलकर नया हाई डेफिनिशन कैमरा फिट किया। बता दें कि स्पेस्वॉक सुबह 7 बजकर 47 मिनट पर शुरू हुई और दोपहर 2 बजकर 36 मिनट पर खत्म हुई। 15 दिन में तीसरा मौका है जब नासा के एस्ट्रोनॉट्स ने स्पेसवॉक की है। गौरतलब है कि इससे पहले स्पेस वॉक 5 अक्टूबर और 10 अक्टूबर को की गई थी।
 maxresdefault 2 अंतरिक्ष यात्रियों ने एक बार फिर किया स्पेस वॉक, पुराना कैमरा हटाकर लगाया नया कैमरा
दोनों ने अंतरिक्ष में तैरते हुए स्टेशन की ‘कैंडार्म-2’ रोबोटिक आर्म में पांच अक्टूबर को लगाए गए कैमरा सिस्टम को बदला है। साथ ही रोबोटिक आर्म में लगे एंड इफेक्टर की मरम्मत की। उसमें एक नया रोडियेटर ग्रैपल बार भी लगाया। ब्रेस्निक का यह पांचवां स्पेसवॉक था। जबकि अकाबा ने तीसरी बार चहलकदमी की। नासा के अंतरिक्ष यात्रियों ने नाइट्रोजन युक्त जेटपैक पहना हुआ था। यह जेटपैक उन्हें वापस स्टेशन की ओर पहुंचने में मदद करते हैं। अंतरिक्ष स्टेशन पर अगली गतिविधि 11 नवंबर को होगी। जबकि अगले साल जनवरी में भी स्पेसवॉक की उम्मीद की जा रही है।सबसे लंबी स्पेसवॉक का रिकॉर्ड नासा के एस्ट्रोनॉट जिम वॉस के नाम है। उन्होंने 18 मार्च 1965 में 8 घंटे 85 मिनट वॉक की थी।

Related posts

सीमा विवाद के बीच चीन ने कैसे की भारत की मदद? जानिए क्या है पूरा मामला..

Mamta Gautam

मोदी सरकार भेजेगी भारतीय युवाओं को ट्रेनिंग के लिए जापान

Rani Naqvi

नगर निगम को बताया नाकाम, शिवसेना स्वयं चला रही जागरूकता और फॉगिंग अभियान

Trinath Mishra