featured Breaking News देश राज्य

गुजरात घमासान: 5 हजार के मुचलके पर मिली जमानत, गिरफ्तारी से बचे हार्दिक

hardik patel g गुजरात घमासान: 5 हजार के मुचलके पर मिली जमानत, गिरफ्तारी से बचे हार्दिक

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर इस दिनों सियासी घमासान मचा हुआ है। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था जिसे लेकर गुरुवार को वह कोर्ट में पेश हुए हैं। जिसके बाद हार्दिक पटेल को 5 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत भी मिल गई है। इस सब के बाद हार्दिक पटेल ने ट्वीट भी किया है। ट्वीट कर उन्होंने कहा कि वह विसनगर कोर्ट गए थे।

hardik patel g गुजरात घमासान: 5 हजार के मुचलके पर मिली जमानत, गिरफ्तारी से बचे हार्दिक
hardik patel

हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा कि वह विसनगर कोर्ट में पेश हुए हैं और कोर्ट पर उन्हें पूरा भरोसा है। लेकिन सरकार अब पाटीदारों पर से मामले वापस ले रही है तो वारंट क्यों इश्यू किया गया है यह बात समझ नहीं आती है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना भी साधा है। ट्वीट कर हार्दिक ने कहा कि शादी-कार्यक्रम को ताज होटल में कराना चाहिए इससे वीडियोग्राफी का खर्च बचा सकते हैं।

यह वारंट साल 2015 के मामले में जारी किया गया है। मामला उस वक्त का है जब इनपर आरोप लगा था कि इन्होंने बीजेपी विधायक ऋषिकेश पटेल के कार्यालय में तोजड़फोड़ की है तथा इस मामले में वह कोर्ट में पेश नहीं हुए थे। जानकारी है कि संबंधित मामले में हार्दिक पटेल लगातार दो बार कोर्ट में पेश नहीं हुए थे। इस मामले में हार्दिक पटेल की तरफ से कहा गया है कि उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है तथा कोर्ट पर उन्हें पूरा विश्वास है। हार्दिक पटेल ने साफ तौर पर कहा कि अगर उनकी गिरफ्तारी होती है तो उनका आंदोलन और भी ज्यादा तेज हो जाएगा तथा आंदोलन में उसके साथ लाखों लोगों का साथ है। हार्दिक पटेल ने कहा कि कोर्ट में वह गैर जमानती वारंट रद्द करने की भी मांग करेंगे।

Related posts

टी-20 वर्ल्ड कप : कल होगा इंडिया बांग्लादेश का मैच, बारिश की आशंका

Rahul

सावरकर पर आपत्तिजनक ट्वीट के मामले में राहुल-सोनिया को नोटिस

bharatkhabar

एम्स के निर्देशक ने दी चेतावनी, कहा एहतियात बनाए रखें क्योंकि कोविड अभी खत्म नहीं

Neetu Rajbhar