featured देश राज्य

चुनाव जीतने के लिए झूठ बोल रहे हैं पीएम मोदी: अहमद पटेल

Ahmed Patel

नई दिल्ली। सोनिया गांधी के सलाहकार और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने पीएम मोदी द्वरा लगाए गए पाक अधिकारियों से मुलाकात वाले आरोपो को बेबुनियाद करार दिया है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि कांग्रेस के टॉप लीडर ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त और पूर्व विदेश मंत्री से मुलाकात की पीएम मोदी ने एक और रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि पाकिस्तान की सेना का रिटायर्ड अधिकारी अहमद पटेल को गुजरात का सीएम बनना चाहता है। अहमद पटेल ने पीएम मोदी पर निशान साधते हुए कहा है। ये बेहद दुखद है कि पीएम जैसे पद पर बैठा व्यक्ति झूठी अफवाहों पर भरोसा कर रहा है और चुनाव जीतने के लिए झूठ तक बोल रहे हैं।

Ahmed Patel
Ahmed Patel

बता दें कि अहमद पटेल को गुजरात का सीएम बनाने के लिए मणिशंकर अय्यर के घर पाक के पूर्व विदेश मंत्री के साथ कांग्रेस नेताओं की बैठक हुए थी। पीएम मोदी का कहना है कि बीते रविवार को मीडिया में खूब जोरो से चर्चा थी कि मंणिशंकर के घर पर मीटिंग हुई। ये मीटिंग तीन घंटे तक चली और दूसरे ही दिन मंणिशंकर ने पीएम मोदी को नीच कहा ये एक गंभीर मुद्दा है कि पाकिस्तान को लोगों को साथ गुप्त मीटिंग करने का कारण क्या है। पीएम ने आगे कहा कि पाक सेना के भूतपूर्व डायरेक्ट जनरल अरशद रफीक कहते हैं कि अहमद पटेल को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सपोर्ट करना चाहिए।

वहीं कुछ दिनों पहले सूरत के मुस्लिम बहुल उधना दरवाजा की एक मस्जिद के पास अहमद पटेल के पोस्टर राहुल के साथ लगे थे। जिनपर लिखा था कांग्रेस आवे छे, नवसर्जन लावे छे.’’ इसका मतलब हुआ कि अगर गुजरात में कांग्रेस जीती तो सीएम अल्पसंख्यक समाज से आने वाले अहमद पटेल होंगे। साथ ही चुनावों में वोटिंग धर्म आधारित हो।

हालांकि पोस्टर किसने लगाए ये अब तक साफ नहीं हो सका है। एक महीने पहले भरुच के एक से गुजरात एटीएस ने आतंकी साजिश के आरोप में कासिम को गिरफ्तार किया था। इस गिरफ्तारी के बाद भी अहमद पटेल विवादों में आए थे, क्योंकि इस सरदार पटेल अस्पताल के संरक्षक खुद अहमद पटेल थे और कासिम की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी अहमद पटेल पर एक के बाद एक कई संगीन आरोप लगाए थे।

Related posts

फिल्म के विवादित सीन पर पहली बार खुलकर बोली स्वरा, कहा ‘हम अपने कमरे में भी करें तो..’

mohini kushwaha

पटेल आरक्षण के लिए अगस्त से फिर आंदोलन छेड़ेंगे हार्दिक

bharatkhabar

सावन के सोमवार क्यों हैं खास?

Mamta Gautam