featured Breaking News देश

‘स्याही लगाकर की जाएगी नोट बदलने वाले लोगों की पहचान’

growth rate faster than the spread of 500 and Rs 1000 notes Shaktikant Das 'स्याही लगाकर की जाएगी नोट बदलने वाले लोगों की पहचान'

नई दिल्ली। सरकार अब बैंकों से नोट बदलवाने वालों लोगों की पहचान करेगी और कैश लेने वाले लोगोें के उंगली पर पहचान के तौर पर मतदान की तरह स्याही लगाई जाएगी जिससे वो बार बार पैसे ना निकाल सके।यह जानकारी आज आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने संवाददाताआे को संबोधित करते हुए दी।

growth-rate-faster-than-the-spread-of-500-and-rs-1000-notes-shaktikant-das

आपको बता दें कि एक व्यक्ति के बार बार लाइनांे में लगकर नोट बदलवाने से बढ़ रही भीड़ को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। मीडिया से बातचीत के दौरान दास ने बताया कि एक ही व्यक्ति के बार बार लाइन में लगने से एक तो भीड़ बढ़ती है औश्र साथ ही नए लोगों को नोट निकलवाने या बदलवाने का अवसर नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में आज से जो व्यक्ति पैसे निकलवाने या बदलवाने बैंक जाएगा उसके उंगली पर पहचान के तौर पर स्याही का निशान लगाया जाएगा।

दास ने बताया कि 24 नवंबर तक अगर किसी के जानकारी में कोई सरकार अस्पताल या फॉर्मेसी 500 और 1000 के नोटों को लेने से मना करता है उसकी सूचना दें, उस अस्पताल पर फौरन कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब है कि सरकार ने घोषणा किया था कि सभी सरकार अस्पतालों, फॉर्मेसी और निर्धारित किए गए कई स्थनों पर 500 और 1000 के नए नोट जमा कराए जा सकते हैं ।

अपडेट-

  • जनधन खातों के लेन देन पर रखी जा रही है नजर
  • कैश की कोई कमीं नहीं है, लोग ना हों परेशान
  • नया नोट थोड़ा रंग छोड़ सकता है, ना हाें भ्रमित
  • कुछ लोग बार बार नोट बदलवा रहे हैं, जिसको लेकर लिया जा रहा है निर्णय
  • नए लोगों को पैसे देने की हो रही है कोशिश
  • आज से शुरु हो रही है बड़े शहरों में स्याही लगाने की व्यवस्था
  • बार बार कैश निकालने वाले लोगों की हो सकेगी इससे पहचान

Related posts

सुष्मा स्वराज के बाद सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ठुकराया पाकिस्तान का निमंत्रण

Rani Naqvi

जम्मू कश्मीर : शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ आतंकवादियों की मुठभेड़, 3 आतंकी ढ़ेर

Rahul

प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में बनेंगे ग्राम सचिवालय, पंचायती राज मंत्री का बड़ा बयान

Aditya Mishra