featured देश

सरकार किसी के प्रति दुर्भावना से काम नहीं करेगी, रघुवर दास के खिलाफ दर्ज मुकदमे होंगे वापस:  हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन सरकार किसी के प्रति दुर्भावना से काम नहीं करेगी, रघुवर दास के खिलाफ दर्ज मुकदमे होंगे वापस:  हेमंत सोरेन

रांची। नई सरकार के गठन और मंत्रालयों के बंटवारें की कवायद की बीच झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हेमंत सोरेन ने सबको साथ लेकर चलने की बात कही है। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए सबको मिलजुल कर सकारात्मक रुख अपनाते हुए काम करना चाहिए। विपक्ष की भूमिका को भी अहम बताते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसी के प्रति दुर्भावना से काम नहीं करेगी और सबको साथ लेकर चलेगी। उन्होंने पिछले दिनों जामताड़ा के मिहिजाम में रघुवर दास के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे को भी वापस लेने की बात कही है।

उधर नई सरकार के गठन और शपथ ग्रहण समारोह को लेकर हेमंत के प्रमुख नेताओं से मुलाकात का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। गुरुवार को हेमंत ने चारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान लालू ने हेमंत को सरकार चलाने में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया। हेमंत ने कहा कि लालू जी हमारे अभिभावक जैसे हैैं और सरकार के संचालन में उनके जैसे वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं के मार्गदर्शन और आशीर्वाद की जरूरत है। लालूजी ने हमेशा आशीर्वाद बनाए रखने की बात कही है। इस बीच महागठबंधन की नई सरकार को भाकपा माले का भी समर्थन मिल गया है। इसके साथ ही अब इस खेमे को 51 विधायकों का समर्थन प्राप्त हो गया है। राज्य में पहली बार इतने विधायकों की समर्थन वाली सरकार बन रही है।

विधानसभा चुनाव के दौरान एक बयान को लेकर हेमंत सोरेन ने तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ अनुसूचित जाति-जनजाति थाने में शिकायत की थी। बुधवार को उनकी शिकायत के आधार पर मिहिजाम में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई, लेकिन हेमंत सोरेन अब इस मामले को तूल नहीं देना चाहते। अब वह रघुवर दास के खिलाफ थाने में की गई शिकायत वापस लेंगे। राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मुलाकात करने के बाद मीडिया से रूबरू हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार किसी के प्रति दुर्भावना से काम नहीं करेगी। 

कहा, राज्य को दिशा देने के लिए सत्तापक्ष के साथ-साथ विपक्ष की भी अहम भूमिका होगी। सकारात्मक सोच के साथ ही सारा काम संभव है। वे इसी सोच के साथ राज्य को दिशा देना चाहते हैैं। हेमंत सोरेन और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य 29 दिसंबर को दो बजे शपथ लेंगे। मुख्य सचिव डॉ. डीके तिवारी ने गुरुवार को हेमंत सोरेन से मुलाकात कर शपथ ग्रहण के लिए विधिवत आमंत्रित किया।

 

Related posts

भारत पहुंचा राफेल हुआ शानदार स्वागत..

Rozy Ali

कपिल शर्मा की एक बार बढ़ी मुश्किलें, शत्रुघ्‍न सिन्हा ने कहा लिमिट क्रॉस कर गया

mohini kushwaha

नेताजी की जयंती को ‘पराक्रम दिवर’ के तौर पर मनाएगी भारत सरकार, पीएम मोदी जाएंगे बंगाल

Aman Sharma