featured यूपी

विपक्ष को दबाने की कोशिक कर रही सरकार: जयंत चौधरी

jayant विपक्ष को दबाने की कोशिक कर रही सरकार: जयंत चौधरी

मेरठ। एक तरफ गुजरात में चुनावी माहौल है तो वहीं दूसरी तरफ देश की नजर यूपी में होने वाले उपचुनावों पर टिकी है। यूपी के खतौली, रामपुर और मैनपुरी में उपचुनाव होने हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर वार पलटवार कर रही हैं।

यह भी पढ़ें:- पीएम मोदी ने युवाओं को दिया संदेश, बोले सबसे बड़ी ताकत हमारा संविधान 

इसी क्रम में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी का बयान सामने आया है। जयंत चौधरी ने भाजपा सरकार पर वार करते हुए कहा है कि सरकार अब तक गन्ने का भाव घोषित नहीं कर पाई है। वहीं बाहुबली और बाहरी शब्द को लेकर जयंत चौधरी ने कहा कि यह सब पैंतरे होते हैं संकुचित विचार हैं सरकार विपक्षियों को दबाने की कोशिश कर रही है।

जयंत चौधरी ने कहा कि मैं जातिवाद पर विश्वास नहीं रखता हूं, मदन भैया के खिलाफ कोई सजा होती तो चुनाव नहीं लड़ पाते कोई भी दंगा करेगा तो लोकतंत्र बचाव नहीं करेगा जनता सजा सुनाएगी। उन्होंने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य ने इस बार गर्मी उतारने की बात क्यों नहीं कहीं खतौली में, केशव मौर्य को तो चुनाव प्रचार में आना ही नहीं चाहिए उन्हें तो काम करना चाहिए।

Related posts

जानिए कौन है मादी शर्मा जिसने किया था यूरोपियन यूनियन के सांसदों को आमंत्रित

Rani Naqvi

बॉलीवुड स्टार इरफान खान की मां का निधन, मां को मिट्टी तक न दे सके इरफान खान..

Mamta Gautam

नाराज शिक्षामित्र स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर इस्लाम कुबूलेंगे

Rani Naqvi