देश featured उत्तराखंड भारत खबर विशेष यूपी

कानून बनाकर सरकार करे रामलला के मंदिर का निर्माण बोले डॉ राम बिलास दास वेदान्ती

vadanti कानून बनाकर सरकार करे रामलला के मंदिर का निर्माण बोले डॉ राम बिलास दास वेदान्ती

90 के दशक में आंदोलन का किया नेतृत्व

90 के दशक में अयोध्या आंदोलन का कुशल नेतृत्व का जिम्मा भी श्री वेदान्ती महाराज के पास ही रहा था। इनके नेतृत्व के तत्कालीन मुलायम सिंह यादव की सरकार ने कुचलने का भरसक प्रयास भी किया था। जिसके तहत इनकी गिरफ्तारी भी हुई थी। लेकिन अपने आराध्य के काम को पूरा करने की लगन के चलते ये अपने पथ से विचलित नहीं हुए। इसके बाद 6 दिसम्बर को देश के इतिहास में रच कर दिखा दिया। भारत खबर के सम्पादक अजस्रपीयूष से हुई विशेष वार्ता में डॉ वेदान्ती ने साफ और स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिस विवादित ढांचे को तोड़ने की बात बार बार कही जा रही है। उसे तोड़ने के लिए कारसेवकों से मैने कहा था। क्योंकि वो ढांचा जिसमें रामलला विराजमान थे मंदिर का वह ढांचा था जो कि काफी पुराना और काफी जर्जर था कभी भी गिर सकता है। अब उसी जगह पर नया भव्य मंदिर बनेगा। जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। आने वाले समय में हम रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण करेंगे।

ram bilash das कानून बनाकर सरकार करे रामलला के मंदिर का निर्माण बोले डॉ राम बिलास दास वेदान्ती

राममंदिर निर्माण को लेकर हरिद्वार में बैठक
राम मंदिर के निमार्ण को लेकर विहिप के मार्गदर्शक मंडल की बैठक हरिद्वार में आहुत हुई । इस बैठक में विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि राममंदिर निर्माण पर चर्चा नहीं निर्माण होना है। संत समाज के नेतृत्व में इस पर बड़ा निर्माण किया जायेगा। इसी बैठक में संत समाज और प्रतिनिधि मंडल के समक्ष डॉ राम बिलास दास वेदान्ती ने कहा कि केन्द्र में मौजूदा सरकार भाजपा की है। राज्य में गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार है। जल्द ही राज्यसभा में भी भाजपा का बहुमत आने वाला है। ऐसे में मैं प्रस्ताव केन्द्र को भेजता हूं इस मार्गदर्शक मंडल के जरिए कि इस जनभावना से जुड़े सन्दर्भ को जल्द से जल्द कानून बनाकर रामलला के भव्य मंदिर के निमार्ण का मार्ग साफ करे।

Related posts

UP: मेरठ में डेंगू का कहर, एक दिन में मिले 37 नए मरीज

Rahul

मोदी-ट्रम्प के बीच बातचीत, जानें भारत-पाकिस्तान के विषय में क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति

bharatkhabar

लॉन्च हुआ रिलायंस जियो, जानिए मिल रहे हैं क्या फायदे

bharatkhabar