देश featured उत्तराखंड भारत खबर विशेष यूपी

कानून बनाकर सरकार करे रामलला के मंदिर का निर्माण बोले डॉ राम बिलास दास वेदान्ती

vadanti कानून बनाकर सरकार करे रामलला के मंदिर का निर्माण बोले डॉ राम बिलास दास वेदान्ती

हरिद्वार। बीती 30 मई को 25 साल बाद आखिरकार अयोध्या में विवादित ढांचे के विध्वंस के आरोपियों पर कोर्ट ने तलब कर इस मामले में आरोपी बनाया है। इस मामले में विहिप के धर्माचार्य और भाजपा के पूर्व सांसद डॉ रामबिलास दास वेदान्ती के साथ अशोक सिंघल, गिरिराज किशोर और भाजपा के शीर्ष नेता एल के आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, विष्णु हरि डालमिया, विनय कटियार, उमा भारती, और साध्वी ऋतम्भरा समेत अन्य का नाम भी है। जिनके ऊपर भी उस विवादित परिसर के विध्वंस का आरोप लगा है। इस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने चार्ज फ्रेम किया है।

vadanti कानून बनाकर सरकार करे रामलला के मंदिर का निर्माण बोले डॉ राम बिलास दास वेदान्ती

अयोध्या आंदोलन और डॉ राम बिलास वेदान्ती
90 के दशक में भारत ही नहीं पूरा विश्व अयोध्या की ओर निगाहें लगाये हुए था। विहिप और भारतीय जनता पार्टी ने अयोध्या के संतों को इस आंदोलन के लामबंद करना शुरू किया। जिसमें ब्रह्मलीन गोरक्षपीठ के महंत अवैद्यनाथ की अगुवाई में विहिप के चंपतराय को यह दायित्व सौपा गया था। चंपतराय ने रामजन्मभूमि न्यास का गठन कर पूज्य अवैद्यनाथ जी को इसका अध्यक्ष बनाया। अवैद्यनाथ जी के साथ इसमें ब्रह्मलीन बाबा महंत रामचन्द्रदास परमहंस भी न्यास के अध्यक्ष रहे इसके साथ छोटी छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास को इसका उपाध्यक्ष बनाया गया। इस न्यास में डॉ रामबिलास वेदान्ती को बतौर सदस्य रखा गया, जो कि वर्तमान में न्यास के सबसे पुराने सदस्य हैं।

Related posts

64 वर्ष के विंस्टन ने की 27 शादियां, बच्चों की गिनती सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

Aman Sharma

सहमति के साथ बैठे युवक-युवतियों को परेशान न किया जाए: गोरखपुर में CM

Rahul srivastava

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दी जीत की बधाई

shipra saxena