featured देश यूपी राज्य

BRD कांड: जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद एक्शन में सीएम योगी, 7 के खिलाफ मामला दर्ज

yogi and BRD hospital 1 BRD कांड: जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद एक्शन में सीएम योगी, 7 के खिलाफ मामला दर्ज

गोरखपुर। यूपी में गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में हुई बच्चों की मौत के बाद इसकी जांच रिपोर्ट सीएम योगी के हाथों में चली गई है। जिसके बाद से ही सीएम योगी दोषियों के खिलाफ सख्ती से पेश आ रहे हैं। ऐसे में बुधवार की देर रात इस मामले को भी दर्ज कर लिया गया है। यह मामला हजरतगंज थाने में दोषियों के खिलाप धारा 308, 420, 120बी, इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट की धारा 15 समेत 6 धाराओं दर्ज किया गया है।

yogi and BRD hospital 1 BRD कांड: जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद एक्शन में सीएम योगी, 7 के खिलाफ मामला दर्ज
cm yogi in action of brd medical collage

सीएम योगी ने इस मामले को मुख्य सचिव राजीव कुमार को जांच करने के निर्देश दिए थे। संबंधित मामले की जांच रिपोर्ट सोमवार को सीएम कौ सौंपी गई थी। सरकार ने बुधवार को इस मुद्दे पर एक बयान जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि बच्चों की मौत मामले में अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी पुष्पा सेल्स के संचालकों, प्रधानाचार्य डॉ राजीव मिश्रा तथा उनकी पत्नी सहित कर्मचारियों और डॉक्टरों के नाम को दर्ज किया गया है।

सीएम योगी के पास इस मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर कफील खान और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल रहे राजवी मिश्रा समेत 6 पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी दे दिए गए हैं।कफील खान पर प्राइवेट प्रैक्टिस करने का आरोप दर्ज किया गया है। डॉक्टर कफील खान को इस मामले में दोषी पाया गया है। जांच रिपोर्ट में ऑक्सीजन की कमी में कमीशनखोरी का भी मामला उजागर किया गया है। जानकारी के अनुसार ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी पुष्पा सेल्स कंपनी को 68 लाख रुपए का भुगतान किया जाना था लेकिन कमीशनखोरी के कारण इसका भुगतान नहीं हो पाया था।

आपको बता दें कि गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण कई सारे बच्चों की मौत हो गई थी। बच्चों की मौत होने के बाद प्रशासन में पड़कंप मच गया था। बच्चों की मौत को आधार बना कर विपक्षियों ने योगी सरकार की जनकर निंदा की थी। बच्चों की मौत होने का कारण अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी को बताया जा रहा था। लेकिन योगी सरकार का कहना है कि बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण नहीं हुई है। फिलहाल सीएम योगी ने जांच रिपोर्ट आने के बाद अधिकारियों पर सख्त रवैया अपना लिया है।

Related posts

इन विषयों पर चर्चा के लिए चिदानन्द सरस्वती महाराज से मिले बाबा रामदेव

bharatkhabar

Shab-E-Barat And Holi 2023: दिल्ली पुलिस ने शब-ए-बारात और होलिका दहन को लेकर जारी की एडवाइजरी

Rahul

एक हजार घोटाले की जांच के लिए सीबीआई टीम गठित, रेणुका सिंह को भी किया जाएगा FIR में नामजद

Rani Naqvi