featured बिज़नेस

खुशखबरी: एसबीआई ने ब्याज दरे घटा कर ईएमआई की कीमत की इतने रूपये

SBI

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 30 लाख रुपए तक के होम लोन की ब्याज दर 0.05 फीसदी तक घटा दी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से कम हुई रेपो रेट के बाद बैंक ने यह फैसला लिया है। एसबीआई के ग्राहकों को अब 30 लाख रुपए तक के होम लोन की ईएमआई पर 96 रुपए की बचत होगी। बैंक ने कहा, है कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा के तुरंत बाद हम सबसे पहले बैंक हैं। जिसने 30 लाख रुपए तक के होम लोन पर ब्याज घटाया है। बैंक ने कहा है कि उसने कम और मध्यम आयवर्ग के लोगों के फायदे को ध्यान में रखकर यह निर्णय किया है। आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष की अंतिम द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में रीपो रेट को 0.25 प्रतिशत घटा कर 6.25 प्रतिशत कर दिया।

SBI BANK
SBI BANKSBI BANK

– 30 लाख रुपए तक के होम लोन पर ईएमआई 26,607 रुपए बन रही थी.

– अब यह 96 रुपए कम यानी 26,511 रुपए बनेगी.

– 25 लाख के लोन पर ईएमआई में 80 रुपए का फायदा होगा.

– एसबीआई के बाद अब अन्‍य बैंक भी अपने होम लोन
की दरों में कटौती कर सकते हैं.

एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार का कहना है कि आरबीआई के रेट कट का फायदा निचले और मध्यम वर्ग तक पहुंचाने के लिए एसबीआई ने होम लोन की दर में कटौती की है। इस कदम से संकटग्रस्त रियल्टी सेक्टर को राहत मिलेगी।

Related posts

पीएम ने किया यूपी के इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन, टाटा,बिरला और महिंद्रा करेगे बड़ा निवेश

Rani Naqvi

साईंबाबा समाधि के सौ साल पूरे, पीएम ने शिरडी पहुंचकर की पूजा

mahesh yadav

आरएसएस को किसी के पहनने- खाने से कोई लेना देना नहीं: मोहन भागवत

Rani Naqvi