featured यूपी

शीघ्र स्तनपान और छह माह तक सिर्फ स्तनपान से बच्चे को दें बेहतर स्वास्थ्य-डा. पियाली भट्टाचार्य

IMG 20220907 WA0045 शीघ्र स्तनपान और छह माह तक सिर्फ स्तनपान से बच्चे को दें बेहतर स्वास्थ्य-डा. पियाली भट्टाचार्य

शिवनंदन सिंह संवाददाता

बच्चा दिन में अगर छह से आठ बार पेशाब कर रहा है, स्तनपान के बाद दो घंटे अच्छी तरह से सो रहा है और बच्चे का वजन 15 ग्राम प्रतिदिन के हिसाब से बढ़ रहा है तो इसका मतलब है कि उसका पेट पूरी तरह से भर रहा है | उसकी जरूरत के मुताबिक़ माँ का दूध पर्याप्त मात्रा में उसे मिल रहा है | इसलिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता माँ और परिवार के सदयों को यह बताना सुनिश्चित करें कि बच्चे का पेट माँ के दूध से भर रहा है और वह भूखा नहीं है | इसलिए उसे बोतल से कतई दूध न दें | यह कहना है एसजीपीजीआई की वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. पियाली भट्टाचार्य का |

IMG 20220907 WA0045 शीघ्र स्तनपान और छह माह तक सिर्फ स्तनपान से बच्चे को दें बेहतर स्वास्थ्य-डा. पियाली भट्टाचार्य

डा. पियाली का कहना है कि बच्चों में वजन न बढ़ने का मुख्य कारण पर्याप्त मात्रा में माँ का दूध न मिलना, आयु के अनुसार ऊपरी आहार की मात्रा एवं गुणवत्ता में कमी, बच्चे का बार-बार संक्रमण से ग्रसित होना, खान-पान में साफ-सफाई की कमी, पेट में कीड़े और चिकित्सीय समस्याएं हैं| इसके अलावा यदि बच्चा बीमार है और उसे खाना देना बंद कर देते हैं तो भी बच्चा कुपोषित हो सकता है।

बढ़ते वजन से हैं परेशान, मेथी दानों का करें प्रयोग, मिलेगा लाभ

डॉ.पियाली का कहना है कि बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए जरूरी है कि शीघ्र स्तनपान (जन्म के पहले घंटे) कराएँ, छह माह तक केवल स्तनपान कराएँ और छह माह पूरे होते ही ऊपरी आहार देना शुरू कर दें | ऊपरी आहार के साथ दो साल तक स्तनपान जारी रखें | आयु के अनुसार भोजन की गुणवत्ता को बढ़ाएं | बच्चे को घर का बना और अच्छे से पका हुआ पौष्टिक खाना दें | बच्चे को छह माह की आयु के बाद ऊपरी आहार शुरू करने पर यदि ऊपर का दूध दे रहे हैं तो उसमें पानी न मिलाएं | माँ और परिवार के सदस्य बच्चे को गाय, भैंस, बकरी के दूध में पानी मिलाकर इसलिए देते हैं क्योंकि उनका मानना है कि यह दूध बच्चे के लिए भारी होगा जबकि ऐसा नहीं है | ऊपर का दूध बोतल से न देकर कटोरी – चम्मच से ही दें और यह सुनिश्चित करें कि कटोरी और चम्मच पूरी तरह साफ हों।
एनटीए नीट यूजी 2022 एग्जाम का रिजल्ट जारी , ऐसे करें चेक

इसके साथ ही बच्चे के खाने में भी बहुत अधिक पानी न मिलाएं क्योंकि खाने में यदि पानी की मात्रा ज्यादा होगी तो बच्चे का पेट तो जल्दी भर जाएगा लेकिन उसे पौष्टिक तत्व नहीं पिल पाएंगे | खाना बनाने और बच्चे को खिलाने में साफ – सफाई का विशेष ध्यान रखें क्योंकि साफ – सफाई के अभाव में बच्चे को बार-बार संक्रमण हो सकता है और वह बीमार पड़ सकता है | खाना हमेशा ढककर रखें | माँ के नाखून कटे होने चाहिए तथा बच्चे को हमेशा उबला हुआ पानी पीने को दें | बच्चे को चूसने के लिए चुसनी न दें | चिकित्सक की सलाह पर बच्चे को पेट से कीड़े निकालने की दवा दें | कोई भी समस्या होने पर प्रशिक्षित चिकित्सक सेही इलाज कराएं।
17 जातियों के आरक्षण वाले मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही हैं भ्रांतियां-संजय निषाद

डा. पियाली का कहना है कि इसके अलावा बच्चों के कुपोषण का एक और कारण माँ का कुपोषित होना है क्योंकि अगर माँ कुपोषित होगी तो बच्चा भी कुपोषित होगा।इसलिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता माँ के सुपोषण पर भी ध्यान दें ।उन्हें भी संतुलित और पौष्टिक भोजन करने की सलाह दें।

राष्ट्रीय परिवार एवं स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2019-21 (एनएफएचएस-5) के अनुसार – उत्तर प्रदेश में छह माह तक की आयु के 59.7 फीसद बच्चों ने छह माह तक केवल स्तनपान किया था जबकि एनएफएचएस-4 के अनुसार यह आंकड़ा 41.6 फीसद था।

Related posts

डोनाल्ड ट्रंप ‘चीटर चाचा’ और खतरनाक आदमी हैं..

Mamta Gautam

नगा संधि देश की संप्रभुता से समझौता : कांग्रेस

bharatkhabar

मनोहर ने बचपन में देखी थी वयस्क फिल्म, मां से बचने के लिए बनाया था ये बहाना

Breaking News