राजस्थान

गैंगस्टर आनंदपाल के शव का फिर से होगा पोस्टमार्टम

anand pal गैंगस्टर आनंदपाल के शव का फिर से होगा पोस्टमार्टम

जयपुर। गैंगस्टर आनंदपाल के शव को लेकर चल रहा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है,रतनगढ़ एडीजे कोर्ट ने शुक्रवार को निर्देश दिए है की गैंगस्टर आनंदपाल के शव का पोस्टमार्टम फिर से किया जाएगा। आनंदपाल के शव का पोस्टमार्टम फिर से करवाने की याचिका आनंदपाल की मां निर्मल कंवर ने दायर की थी जिस याचिका पर फैसला लेते हुए रतनगढ़ एडीजे कोर्ट ने आनंदपाल के शव का पोस्टमार्टम फिर से करवाए जाने का फैसला लिया है। कोर्ट ने आनंदपाल के शव का पोस्टमार्टम हायर सेंटर पर कराने के आदेशों का पालना करने के भी आदेश दिए है।

anand pal गैंगस्टर आनंदपाल के शव का फिर से होगा पोस्टमार्टम

इससे पहले भी गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद पांचवें दिन भी उसेक शव का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया था,पोस्टमार्टम फिर से कराए जाने की मांग पर फैसला नहीं आने की वजह से शव 6 दिनों से मोर्चरी में ही रखा हुआ था लेकिन अब आनंदपाल के शव का पोस्टमार्टम फिर से करवाए जाने के आदेश रतनगढ़ कोर्ट ने दिए है।

गैंगस्टर आनंदपाल के शव का पोस्टमार्टम फिर से कराने की मांग को लेकर आनंदपाल की मां निर्मल कंवर कोर्ट पहुंची थी लेकिन इस याचिका की सुनवाई अधूरी है रही,पोस्टमार्टम फिर से होगा या नहीं इस पर कोर्ट ने कोई भी फैसला नहीं लिया था,लेकिन शुक्रवार को इस मामले पर सुनवाई हुई और आनंदपाल के शव का पोस्टमार्टम फिर से करवाए जाने का फैसला रतनगढ़ कोर्ट ने आनंदपाल के परिजनों के पक्ष में सुनाया है। गैंगस्टर आनंदपाल के परिवार वालों ने मांग की थी की आनंदपाल के शव का पोस्टमार्टम दिल्ली के एम्स में होना चाहिए और उनके डॉक्टरों की उपस्थिति में करवाया जाए,इसकी विडियो रिकोर्डिंग की जानी चाहिए।

गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद आनंदपाल के फैन्सों का गुस्सा सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। आनंदपाल के कई गुप्रों पर उसकी मौत का दुख मनाया जा रहा है। शनिवार रात को एनकाउंटर के बाद आनंदपाल की मौत की खबर सोशल मीडिया पर फैल गई है। जिसके बाद आनंदपाल के चाहने वालों ने फेसबुक पर तरह-तरह के कमैंट करे है।

Related posts

विख्यात कृषि अर्थशास्त्री विजय शंकर व्यास का जयपुर में निधन,वसुंधरा राजे ने व्यक्त की शोक संवेदना

rituraj

राजस्थान में बारिश का एलर्ट, ओडिशा में भी एलर्ट जारी

bharatkhabar

पढ़ें- आसाराम से पहले किन आरोपियों को जेल में ही सुनाया गया फैसला

rituraj