featured Breaking News देश

नए संसद भवन के निर्माण में बाधा बन रही महात्मा गांधी की प्रतिमा हटाई, जानें अब कहा हुई स्थापित

eeff4e46 0755 4f76 8ee8 4966308eeebb नए संसद भवन के निर्माण में बाधा बन रही महात्मा गांधी की प्रतिमा हटाई, जानें अब कहा हुई स्थापित

नई दिल्ली। जैसा कि सभी जानते हैं नए संसद भवन का निर्माण किया जा रहा है। जो पूरी तरह से आधुनिकता से लैस होगा। इसके साथ ही भविष्य को ध्यान में रखते हुए नए संसद भवन का आकार बड़ा होगा। इसके साथ ही नए संसद भवन को लेकर कई अहम बदलाव भी किए जा रहे हैं। इसके साथ ही आपको पता होगा कि नया संसद भवन उसी परिसर में बन रहा है जिसमें वर्तमान संसद भवन है। ऐसे में संसद भवन परिसर के कई स्थानों में फ़ेरबदल किया जा रहा है। स्वागत कक्ष से लेकर पार्किंग तक सबकी जगह बदली जा रही है। जिसके चलते संसद भवन परिसर की सबसे जानी पहचानी जगह है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति की जगह भी बदली जा रही है।

गेट नंबर 2 और 3 के बीच में स्थापति होगी प्रतिमा-

बता दें कि नए संसद भवन का निर्माण कार्य जोरों-शोरांे से चल रहा है। इन दिनों कार्य अपनी पूरी रफ्तार से हो रहा है। जैसा कि सभी जानते हैं गांधी जी की प्रतिमा संसद परिसर में संसद भवन के गेट नंबर 1 के ठीक सामने स्थापित है। लेकिन अब गांधी की मूर्ति का स्थान बदल दिया गया है। मंगलवार को मूर्ति को पुरानी जगह से हटाकर दूसरी जगह रख दिया गया है। प्रतिमा को संसद भवन परिसर में ही गेट नंबर 1 के सामने से हटाकर गेट नंबर 2 और 3 के बीच में स्थापित कर दिया गया। गेट नंबर 3 लोकसभा अध्यक्ष के संसद भवन की इमारत में प्रवेश का गेट है। ऐसा नए संसद भवन के निर्माण के चलते किया गया है। इसके साथ ही बता दें कि कांस्य की इस प्रतिमा को प्रसिद्ध शिल्पकार राम सुतार ने बनाया था। इसके साथ ही राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा ने 1993 में गांधी जयंती के दिन प्रतिमा का अनावरण किया था।

Related posts

औरैया:जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की मौत

Rahul srivastava

दोस्त से मिलने गया युवक संदिग्ध परिस्थितियों में छत से कूदकर जान दी

bharatkhabar

1 अप्रैल 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul