featured दुनिया

जी20 समिट पीएम मोदी करेंगे इटली और ब्रिटेन के नेताओं के साथ बैठक

Yogi 31 जी20 समिट पीएम मोदी करेंगे इटली और ब्रिटेन के नेताओं के साथ बैठक

जी20 सम्मेलन के पहले दिन आंतकवाद के खिलाफ तरीके पर वैश्विक स्तर पर कार्रवाई की मांग करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समिट के दूसरे दिन ब्रिेट्रेन के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे इसके अलावा दक्षिण कोरिया इटली मैक्सिको अर्जेंटीना वियतनाम के नेताओं द्विपक्षीय बैठक का कार्यक्रम हैं।

Yogi 31 जी20 समिट पीएम मोदी करेंगे इटली और ब्रिटेन के नेताओं के साथ बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स देशों की बैठक में आतंकवाद से लड़ने की अपील की है। ब्रिक्स देशों की बैठक में पीएम मोदी ने सभी नेताओं से एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाने को कहा तथा पीएम मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल सभी नेताओं से कहा कि वह दुनिया की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने का नेतृत्व करें। साथ ही आतंकवाद को पनाह देने वाले देशों के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे देशों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए जो आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं। पीएम मोदी ने जी-20 देशों से आतंकवाद के लिए लड़के ने अपनी की है। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद प्रयोजित करने वालों पर सामूहिक रूप से कार्रवाई होनी चाहिए।
वही ब्राजिल, दक्षिण अफ्रिका, रूस, भारत, चीन की औपचारिक बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के विकास के लिए साथ में काम करना जरूरी है। पीएम मोदी ने इस सम्मेलन के दौरान सरकार द्वारा किए गए कामों का भी जिक्र किया। साथ ही उन्होंने जीएसटी के बारे में यहां वार्तालाप की। पीएम मोदी के अनुसार ब्रिक्स देशों की आवाज काफी ज्यादा मजबूत है इसलिए उन्हें आतंकवाद और वैश्विक अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर अपना योगदान देना चाहिए। इस सम्मेलन में पीएम मोदी ने जोर देते हुए कहा कि जी 20 देशों के आतंकवाद को मिलने वाली आर्थिक मदद, आतंकवाद को सुरक्षा प्रदान करने वालों के खिलाफ सामूहिक रूप से कार्रवाई होनी चाहिए।

Related posts

राहुल गांधी को पप्पू नहीं पापा होना चाहिए इसके लिए शादी करें-रामदास अठावले

Ankit Tripathi

लंबे इंतजार के बाद मिली कोरोना की दवाई, मौतों पर लगा विराम..

Mamta Gautam

रिलायंस के DGM अभिषेक शुक्ला ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

Rahul