Breaking News featured देश

पूर्व विदेश राज्य मंत्री और सांसद ई.अहमद का आज सुबह निधन

E AHAMED पूर्व विदेश राज्य मंत्री और सांसद ई.अहमद का आज सुबह निधन

नई दिल्ली। पूर्व विदेश राज्य मंत्री और सांसद ई अहमद का सोमवार देर रात 2 बजे उनका निधन हो गया। राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि अहमद की तबियत बिगड़ने के बाद वो बेहोश होकर गिर गए थे।

E AHAMED पूर्व विदेश राज्य मंत्री और सांसद ई.अहमद का आज सुबह निधन

सांसद के निधन होने के बाद उनके परिवार ने उनके पार्थिव शरीर को तीन मूर्ति लेकर गए जहां पर अंतिम दर्शन के लिए 8 से 11 बजे उनके आवास 9 तीन मूर्ति पर रखा जाएगा जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को केरल ले जाया जाएगा।

पूर्व विदेश राज्य मंत्री के निधन के बाद आज बजट पेश होने पर असमंजस बना हुआ है जिस पर आज 10 बजे लोकसभा स्पीकर फैसला लेंगी कि आज बजट पेश होगा या फिर उसे 24 घंटे के लिए टाल दिया जाएगा।

जानिए कौन थे सांसद ई अहमद?

-ई अहमद मुस्लिम लीग से ताल्लुक रखते है और केरल के मालाप्पुरम लोकसभा सीट से सांसद थे।

-इंडियन यूनियम मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे।

-यूपीए सरकार में विदेश राज्यमंत्री थे।

-इसी सरकार के दौरान रेल राज्य मंत्री भी रहे।

-इनका जन्म 29 अप्रैल 1938 को हुआ था।

-केरल विधानसभा से 5 बार विधायक चुने जा चुके है।

Related posts

UP: कोरोना संक्रमण से हुई पूर्व सांसद जगदीश राणा की मौत

Shailendra Singh

राज्यसभा ने आरटीआई संशोधन विधेयक,2019 पारित किया

bharatkhabar

अस्पताल में भर्ती गोवा के सीएम पर्रिकर, पीएम मोदी ने की मुलाकात

Vijay Shrer