Breaking News यूपी

पूर्व भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह ने इटौंजा सीएचसी को लिया गोद

WhatsApp Image 2021 06 30 at 2.39.21 PM पूर्व भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह ने इटौंजा सीएचसी को लिया गोद
  • कार्यक्रम में संजय सिंह ने लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के प्रति किया जागरूक
  • सीएचसी पर टीकाकरण करवाने आए लोगों को बांटे मास्क व सैनिटाइजर

लखनऊ। सेवा ही संगठन है अभियान के तहत भाजपा (BJP) के जनप्रतिनिधियों ने सीएचसी (CHC) व पीएचसी (PHC) को गोद लिया है। इसी क्रम में बीकेटी (BKT) विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह (Sanjay Singh) ने इटौंजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लिया। जहां उन्होंने चिकित्सालय के रखरखाव व स्वास्थ्य सेवाओं को परखा और जनहित में बेहतर सेवा देने की अपील की।

सामुदायिक केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोविड टीकाकरण की मुहीम “सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन” अभियान का हिस्सा भी बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने टीकाकरण करवाने आए लोगों को मास्क व सैनिटाइजर आदि भी वितरित किया।

संजय सिंह ने बताया कि चिकित्सालय परिसर की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण के लिए समुचित प्रयास जा रहे हैं। परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन पर पौधरोपण अभियान के अंतर्गत परिसर के भीतर व बाहरी क्षेत्र में पौधे लगाये जायेंगे। कार्यक्रम में लोगों को टीकाकरण करवाने के लिए जागरूक करते हुए मास्क, सैनिटाइजर व फल आदि का भी वितरण किया।

कार्यक्रम के बाद संजय सिंह ने स्वास्थ्य केंद्र के आस-पास के क्षेत्रों में भ्रमण भी किया। भ्रमण के दौरान लोगों से बातचीत करते हुए तमाम लोग जो भ्रांतियों के चलते वैक्सीन नहीं लगाना चाहते हैं, उन्हें समझाकर वैक्सीन लगवाने के लिए भी प्रेरित किया।

इस दौरान उनके साथ भाजपा मण्डलीय टीम के जिला मंत्री इटौंजा कमल अवस्थी, भाजपा अध्यक्ष इटौंजा राजू कश्यप समेत तमाम पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

Related posts

शिवसेना ने दी ममता को सलाह, ‘सामना’ में लिखा- सुर में सुर मिलाया होता तो उलटा पड़ जाता दांव

Aman Sharma

दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड का पेपर लीक, आज होनी थी परीक्षा

lucknow bureua

सीएम शिवराज पर सिंधिया का जोरदार वार, कहा ‘क्षमा याचना यात्रा’ निकाले सीएम

Ankit Tripathi