featured देश राज्य

बीजेडी के पूर्व सांसद का हेलीकॉप्टर जब्त, चिल्का झील के ऊपर से गुजरा था हेलिकॉप्टर

aaaa बीजेडी के पूर्व सांसद का हेलीकॉप्टर जब्त, चिल्का झील के ऊपर से गुजरा था हेलिकॉप्टर

नई दिल्ली: ओडिशा पुलिस ने सोमवार को बीजेडी (बीजू जनता दल) के पूर्व सांसद जय पांडा का हेलिकॉप्टर जब्त कर लिया है। उनपर आरोप है कि उनका हेलिकॉप्टर चिल्का झील के ऊपर से गुजरा था। पर्यावरण की दृष्टि से वहां हेलिकाप्टर उड़ाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। पुलिस ने पूर्व सांसद के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है।

aaaa बीजेडी के पूर्व सांसद का हेलीकॉप्टर जब्त, चिल्का झील के ऊपर से गुजरा था हेलिकॉप्टर

एफआईआर में कहा गया है

मामले पर पांडा ने कहा कि ‘मुझे घूमने से रोकने के लिए ये प्रयास किया गया है, लेकिन वह मुझे नहीं रोक सकते।’ उन्होंने कहा ‘एफआईआर में कहा गया है कि लोगों ने हेलिकॉप्टर को दोपहर 1.30 बजे देखा था। लेकिन केंद्रपारा से उडा़न भरने के बाद हेलिकॉप्टर भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर 1.30 बजे पहुंचा। ऐसा लग रहा है कि सरकार कोई भी रिपोर्ट उठा रही है। जो पुलिस वाले मेरा हेलिकॉप्टर जब्त करने आए थे उन्होंने मेरे स्टाफ से कहा कि वह दबाव में हैं।’ बता दें कि मई में ही पांडा ने बीजेडी को छोड़ दिया है।

पूर्व सांसद के खिलाफ लगे आरोप की जांच

मामले की शिकायत चिल्का विकास प्राधिकरण के सहायक संरक्षक ने दर्ज कराई। पूर्व सांसद के खिलाफ लगे आरोप की जांच की जाएगी। बताया जा रहा है कि 15 सितंबर को उनका हेलिकॉप्टर झील के ऊपर से गुजरा था।

पुरी के एसपी सार्थक सारंगी का कहना है कि उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से इस बारे में बात की थी। लेकिन उन्होंने हेलिकॉप्टर के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी है। उड़ान से संबंधित जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है। उसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हेलिकॉप्टर चिल्का झील के ऊपर से उड़ते हुए देखा

एफआईआर में कहा गया है कि 15 सितंबर को 1.30 बजे सफेद रंग का हेलिकॉप्टर चिल्का झील के ऊपर से उड़ते हुए देखा गया था। जिससे वहां काफी आवाज आने सगी  और हेलिकॉप्टर को उराखुडा और उसके आसपास के गांवों में उतारने की कोशिश भी की गई थी।

Related posts

बीएसएफ जवान का वीडियो वायरल, पक्ष में उतरे कई सितारे

Rahul srivastava

यूपी के इस गांव में आज भी नहीं मनाया जाता है रक्षाबंधन का त्योहार, जनिए 250 साल पहले की जुड़ी कहानी

Shailendra Singh

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने दूरदर्शन द्वारा निर्मित देशभक्ति गीत “वतन” देश को समर्पित किया

bharatkhabar