Breaking News featured दुनिया देश

चीन यात्रा पर विदेश मंत्री, भारतीय फिल्में हो रही चीन में लोकप्रिय

13 15 चीन यात्रा पर विदेश मंत्री, भारतीय फिल्में हो रही चीन में लोकप्रिय

बीजिंग। चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित भारत-चीन मैत्री में हिंदी का योगदान इवेंट के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि दो विदेश मंत्री मिलकर हमारे देश के बीच मैत्री को उतना अधिक मजबूत नहीं बना सकते, जितना हिंदी भाषा से प्रेम करने वाले चीनी विद्यार्थी। चार दिवसीय दौरे पर चीन गई विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि एक लड़की ने अभी बताया कि उसका सपना भारत घूमना है और उसे ये नहीं पता कि ये सपना कब सच होगा। आपका सपना जल्द ही सच होगा।

13 15 चीन यात्रा पर विदेश मंत्री, भारतीय फिल्में हो रही चीन में लोकप्रिय

विदेश मंत्री ने कहा कि मैने यहां बैठे हिंदी सीखने वाले सभी छात्रों में से 25 को भारत भेजने के लिए कहा है। चीन में भारतीय फिल्मों को काफी लोकप्रियता मिल रही है। कल मैं चीन के विदेश मंत्री वांग यी से बात कर रही थी, तभी उन्होंने दंगल, सीक्रेट सुपरस्टार और हिंदी मीडियम को यहां मिलने वाली लोकप्रियता का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ये हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है कि हम एक दूसरे की भाषा को समझें, ताकि हमारे बीच में संबंध और भी मजबूत हो सकें।

स्वराज ने कहा कि जिस तरह आज हमारे बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं, इसके तहत चीनी छात्रों का हिंदी भाषा जानना और भारतीय छात्रों को मंडारिन सीखना खासा महत्‍वपूर्ण है ताकि जब आप भारत जाए या भारतीय चीन आएं तो उन्‍हें भाषा अवरोधों का सामना न करना पड़े। शनिवार को चीन पहुंची सुषमा स्वराज 24 अप्रैल को शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन में हिस्सा लेंगी।विदेश मंत्री के अलावा एससीओं मीटिंग में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी हिस्सा लेंगी।

Related posts

उत्तराखंड में नई दूरसंचार क्रांति, भारत नेट फेज-2 स्वीकृत

Rani Naqvi

इंदिरा के बाद सुषमा बनीं थी देश की दूसरी विदेश मंत्री, प्रखर वाणी की थीं धनी

bharatkhabar

प्रयास संस्था की पहल, कुंभ परिसर में किया प्राथमिक चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ

Yashodhara Virodai