featured बिज़नेस यूपी

प्रयास संस्था की पहल, कुंभ परिसर में किया प्राथमिक चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ

kumbha 1 प्रयास संस्था की पहल, कुंभ परिसर में किया प्राथमिक चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ

मथुरा: वृंदावन कुंभ में हर 12 साल में आने वाला अदभुत एवं विशाल धार्मिक आयोजन इस बार खास है क्योंकि कई महीने के कोरोना अभिशाप के बाद यह कुंभ एक वरदान के रूप में आया है। जहां हर तरफ रौनक और खुशी देखी जा सकती है। स्थानीय लोगों के अलावा हज़ारों साधु संत के साथ ही लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

kumbh 2 प्रयास संस्था की पहल, कुंभ परिसर में किया प्राथमिक चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ

कुंभ में मिलेगी की चिकित्सा की सुविधा

ऐसे में सभी तरह की सुविधाओं की आवश्यकता है और सबसे ज्यादा जरूरत है चिकित्सा सुविधा की। ऐसे में प्रयास संस्था कुछ ना करे यह हो ही नहीं सकता। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए वृंदावन की अग्रणी संस्था प्रयास ने ब्राह्मण सेवा संघ कुंभ शिविर में श्री आनंद बल्लभ गोस्वामी, महाराज नागेंद्र प्रताप गौड़ और चंद्र लाल शर्मा के सानिध्य में कालियामर्दन जन सेवा ट्रस्ट और रोटरी क्लब ऑफ़ मथुरा,वेस्ट के सहयोग से सोमवार को निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ किया।

24 घंटे डॉक्टर की टीम रहेगी मौजूद

संस्था के अध्यक्ष अभय वशिष्ठ ने बताया कि इस सेवा प्रकल्प के कार्य में निशुल्क एम्बुलेंस सेवा, 18 डॉक्टर्स की टीम,आपातकालीन सेवा के लिए डॉक्टर्स के अलावा डॉ बिहारी लाल प्रतिदिन 12 घंटे चिकित्सीय परामर्श के साथ साथ मुफ्त दवा प्रदान करेंगे। पूरा कैंप में कोविड की गाइडलाइन का पालन करते हुए सेनेटाइज मशीन लगाई गई हैं। साथ ही मास्क वितरित किए जा रहे हैं।

kumbh 3 प्रयास संस्था की पहल, कुंभ परिसर में किया प्राथमिक चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ

अनुभवी डॉक्टर भी रहेंगे परिसर में

प्रतिदिन एक विशेष रोग से सम्बंधित अनुभवी डॉक्टर की उपस्थिति रहेगी। जिससे रोगियों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। डॉक्टर्स की टीम में रहेंगे डॉ वर्तिका किशोर,डॉ प्रमोद सिंह,डॉ प्रवीण वर्मा, श्रीमती वर्मा, चैतन्य गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, तनमय किशोर, मनुतोष गुप्ता, अनुभव शुक्ला, कृष्ण शर्मा, बिहारी, गौरांशी किशोर, शैली गुप्ता, सचिन अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल मौजूद रहेंगी।

कार्यक्रम में उपस्थित हुए बीएम शर्मा, भरत शर्मा, परमानंद गुप्ता, सारिका खंडेलवाल, योगेश द्विवेदी, अनुपम आचार्य, अलका द्विवेदी, नीलमणि अरोड़ा, मोहित गुप्ता, संजीव वर्मा, संजय गोस्वामी, अतुल श्रीवास्तव, सतीश चंद्र पराशर, प० सत्यभान शर्मा, चिनू शर्मा, नीरज गौड़, सर्वेश तिवारी, अविनाश शर्मा, रोटरी क्लब मथुरा से संजय अरोड़ा, आशीष साहू, संजय नंदा और महेश कालरा आदि उपस्थित हुए

Related posts

जब पुलिस ने ली तहखाने की तलाशी तो आंखे रह गई खुली की खुली

kumari ashu

चुनाव के दूसरे चरण की तैयारी पूरी

piyush shukla

वर्क फ्रोम होम के लिए बन सकते है ये लैपटॉप बेहतर ऑप्शंस, जानिए इनके फीचर्स और कीमत

Trinath Mishra