Breaking News उत्तराखंड

अगले दो माह तक मौसम रहेगा साफ, महसूस करेंगे ठण्डा-ठण्डा कूल-कूल

mausam weather forcost अगले दो माह तक मौसम रहेगा साफ, महसूस करेंगे ठण्डा-ठण्डा कूल-कूल

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को चार महीने के बारिश के मौसम के दूसरे भाग के पूर्वानुमान में कहा कि मानसून अगस्त और सितंबर में सामान्य रहने की उम्मीद है। गणना के रूप में, दो महीने की समयावधि में बारिश कुल मिलाकर देशभर में दीर्घावधि औसत (एलपीए) की सौ प्रतिशत रहने की संभावना है जिसमें आठ प्रतिशत अधिक या कम की आदर्श गलती हो सकती है।

अगस्त में बारिश एलपीए की 99 प्रतिशत रहने की संभावना है जिसमें नौ प्रतिशत अधिक या कम की गलती हो सकती है। विभाग ने कहा कि पूर्वानुमान कहता है कि दक्षिण पश्चिम मानसून सत्र के दूसरे भाग के दौरान देशभर में बारिश सामान्य (एलपीए का 94-106 प्रतिशत) रहने की संभावना है।

Related posts

कर्मचारियों को करेंगे मजबूत, मुद्दों से नहीं होगा समझौता: पदमनाभ त्रिवेदी

Aditya Mishra

तेज रफ्तारः हादसे में 15 लोगों ने दुनिया से कहा अलविदा, पीएम मोदी ने किया जताया दुख

Aman Sharma

भारतीय नौसेनेा के लिए छह पी75 पनडुब्बियों के निर्माण के लिए अभिरूचि पत्र आमंत्रित

bharatkhabar