यूपी

शांतिपूर्वक मतदान के लिये अर्द्ध सैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च

FLAG MARCH शांतिपूर्वक मतदान के लिये अर्द्ध सैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च

हमीरपुर। भरुआ सुमेरपुर हमीरपुर उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के दौरान लोगों में सुरक्षा का विश्वास दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ से आए अर्धसैनिक बल के जवानों ने कस्बे में फ्लैग मार्च किया। जवानों के बारे में जानकारी देते हुए कंपनी कमांडर प्रेमलाल अहिरवार ने बताया कि यह फोर्स नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया जाता है। चुनाव के मद्देनजर इस बार इसको यूपी मे भेजा गया है। चुनाव कराने के बाद यह फोर्स वापस लौटेगा। इस फोर्स को अतिसंवेदनशील, संवेदनशील मतदान केंद्रों में तैनात किया जाएगा।

FLAG MARCH शांतिपूर्वक मतदान के लिये अर्द्ध सैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च

भरूआ सुमेरपुर हमीरपुर विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक कराने के लिए इस बार छत्तीसगढ़ से अर्ध सैनिक बल ने यहां डेरा जमाया है। बल की अगुवाई कर रहे सीओ सदर योगेश कुमार ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य शांति व्यवस्था बनाए रखना है। पहले दिन विधान सभा क्षेत्र के मौदहा व सुमेरपुर कस्बे के प्रमुख मार्गो में फ्लैग मार्च कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के अति संवेदनशील गांवों में भी अर्ध सैनिक बल भ्रमण करेगा। उन्होंने कहा कि यह जन मानस के अंदर व्याप्त भय को दूर कर निर्भय होकर मतदान करने के लिए प्रेरित करने का कदम है। फ्लैग मार्च के दौरान थानाध्यक्ष आर के सिंह, छत्तीसगढ़ पुलिस बल के एसआई पन्नालाल के साथ सैकड़ों जवान शामिल रहे।

संतोष चक्रवर्ती, संवाददाता

Related posts

फतेहपुर: जमीनी विवाद में घात लगाकर हमला, फायरिंग से मचा हड़कंप

Shailendra Singh

सिब्बल कांग्रेस पर तो मनमोहन नरेंद्र मोदी की जीत पर उठा रहे प्रश्नचिह्न

bharatkhabar

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी को लिखा पत्र, कहा- गलत ढंग से दी गई अनिवार्य सेवानिवृत्ति की कॉपी, जानिए पूरा मामला

Aditya Mishra