featured मनोरंजन

Sameer Khakkar Passed Away: फिल्म एक्टर समीर खक्कड़ का निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

download 14 Sameer Khakkar Passed Away: फिल्म एक्टर समीर खक्कड़ का निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Sameer Khakkar Passed Away: जाने-माने टीवी और फ़िल्म एक्टर समीर खक्कड़ का निधन हो गया है। उन्होंने 71 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।

ये भी पढ़ें :-

Maharashtra H3N2 Virus: महाराष्ट्र में H3N2 वायरस का बढ़ा खतरा, एक हफ्ते में 2 मरीजों की मौत

समीर खक्कड़ 80 के दशक में दूरदर्शन के पॉपुलर सीरियल नुक्कड़ (1986) में शराबी शख्स ‘खोपड़ी’ का बेहद फेमस किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं। समीर खक्कड़ के भाई गणेश खक्कड़ ने इसकी पुष्टि की है।

समीर खक्कड़ के भाई गणेश खक्कड़ ने बताया समीर खक्कड़ पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसके चलते उन्हें बोरिवली के एमएम अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहां वे बेहोश हो गए और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया। बाद में मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के चलते आज सुबह 4.30 बजे उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार बोरिवली के बाभई नाका श्मशान भूमि में किया जाएगा।

बता दें कि समीर खक्कड़ मुम्बई के बोरिवली के आईसी कॉलनी में अकेले रहा करते थे। समीर खक्कड़ की पत्नी अमेरिका‌‌ में रहती हैं। वे आखिरी बार अमेजन प्राइम की हाल ही में रिलीज़ हुई सीरीज़ ‘फर्ज़ी’ में नजर आए थे।

Related posts

8 नवंबर 2021 का पंचांग : सोमवार, जानें आज का शुभकाल और नक्षत्र

Neetu Rajbhar

कोरोना योद्धा पूजा को कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि

sushil kumar

Independence Day: वनटंगिया समाज को मिला दिल्ली से आमंत्रण

Aditya Mishra