featured खेल देश

IND vs BAN : तेज तर्रार शुरुआत के बाद लड़खड़ाई बांग्लादेशी टीम, 139 रन पर गवांए 4 विकेट

ु्ुि्ु IND vs BAN : तेज तर्रार शुरुआत के बाद लड़खड़ाई बांग्लादेशी टीम, 139 रन पर गवांए 4 विकेट

नई दिल्ली : एशिया कप के फाइनल में आज भारत का सामना बांग्लादेश से हो रहा है. मौजूदा विजेता भारत की नजरें अपने सातवें खिताब पर हैं तो वहीं बांग्लादेश अपने पहले खिताब की खोज में है. भारत ने 2016 में भी फाइनल में बांग्लादेश को हराकर अपना छठा एशिया कप खिताब जीता था. वहीं बांग्लादेश तीसरी बार फाइनल में पहुंचा है. पहले दो मौकों पर वह जीत हासिल करने से चूक गया था लेकिन इस बार उसकी कोशिश भारतीय चुनौती को समाप्त कर पहला खिताब जीतने की होगी.

ु्ुि्ु IND vs BAN : तेज तर्रार शुरुआत के बाद लड़खड़ाई बांग्लादेशी टीम, 139 रन पर गवांए 4 विकेट

लिटन दास का शतक

करियर में पहली बार पचास का आंकड़ा पार करने वाले लिटन दास ने करियर का पहला शतक लगा कर टीम को मजबूत शुरुआत दी है. अपनी 87 गेंदों की पारी में लिटन दास ने 11 चौके और दो बेहतरीन छक्के लगाए हैं. बांग्लादेश के दूसरे बल्लेबाजों ने मिलकर कुल 45 रन ही बनाए हैं जबकि चार विकेट वापस पवेलियन लौट गए हैं.

जडेजा ने की शानदार फील्डिंग

रविन्द्र जडेजा ने अद्भुत फील्डिंग करते हुए बांग्लादेश के मिडिल ऑर्डर को एक और बड़ा झटका दिया. लिटन दास के शॉट पर एक्स्ट्रा कवर पर बेहतरीन फील्डिंग कर गेंद को रोका और फिर नॉन स्ट्राइक पर थ्रो कर मिथुन(2) को पवेलियन भेज दिया.

जब टीम के बड़े गेंदबाज फेल हुए तो केदार जाधव ने विकेट निकालने का काम किया. जाधव ने टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी और इन फॉर्म बल्लेबाज मुशफ़िकुर रहीम(5) को अपनी फिरकी की जाल में फंसाते हुए पवेलियन की राह दिखा दी. 119 पर एक भी विकेट नहीं गंवाने वाले बांग्लादेश ने अब 137 पर अपने 3 विकेट गंवा चुका है.

Related posts

टीएस सिंहदेव ने कांकेर जिला अस्पताल का निरीक्षण किया

Trinath Mishra

अल्मोड़ा : शहर की मूलभूत समस्याओं को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष ने सभासदों के साथ की समीक्षा बैठक

Neetu Rajbhar

कांग्रेस के सामने बीजेपी तोड़ने की चुनौती, आज होने है 4 राज्यों की 24 सीटों पर चुनाव

Rani Naqvi