Breaking News देश वायरल

‘फेनी’ चक्रवात बन सकता है ‘सीरियस’ तूफान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

tufan 1 ‘फेनी’ चक्रवात बन सकता है ‘सीरियस’ तूफान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

एजेंसी, नई दिल्ली। चक्रवात फेनी को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, यह एक गंभीर चक्रवाती तूफान है। दक्षिणपूर्व और बंगाल के दक्षिण-पश्चिम की खाड़ी के ऊपर अगले 36 घंटे के दौरान चक्रवाती तूफान और अधिक तीव्र होने की संभावना है।
1 मई की शाम तक यह तूफान उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की बहुत संभावना है और इसके बाद फिर से उत्तर व उत्तर-पूर्व में ओडिशा तट की ओर आ जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, 3 और 4 मई को तटीय ओडिशा और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के आसपास के जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
3 और 4 मई को पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा के साथ अधिकांश स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार तक यह तूफान ‘बेहद खतरनाक चक्रवात का रूप ले सकता है। सरकार ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और भारतीय तटरक्षक बल को हाई अलर्ट पर रखा है।
रात नौ बजे के बुलेटिन में आईएमडी के चक्रवात चेतावनी खंड ने बताया कि अभी यह तूफान श्रीलंका में त्रिनकोमाली से करीब 620 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व और चेन्नई से 700 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व तथा मछलीपट्टनम से 900 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में है ।
बुलेटिन में कहा गया कि इसके एक मई की शाम तक उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की आशंका है। वहीं गृह मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि चक्रवात ‘फेनी’ के कारण सोमवार शाम तक बहुत भयंकर चक्रवाती तूफान आने की आशंका के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और भारतीय तटरक्षक बल को हाई अलर्ट पर रखा गया है तथा मछुआरों को समुद्र में न जाने के लिए कहा गया है। गुरुवार तक यह तूफान ‘बेहद खतरनाक चक्रवात का रूप ले सकता है।
आपातकालीन स्थिति मामलों की देश की शीर्ष संस्था राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) ने सोमवार को चक्रवात ‘फोनी से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया और राज्य सरकारों को तूफान से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से सभी सहायता मिलने का आश्वासन दिया। गृह मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और भारतीय तटरक्षक बल को हाई अलर्ट पर रखा गया है तथा मछुआरों से समुद्र में न जाने को कहा गया है क्योंकि चक्रवात ‘फेनी’ के मंगलवार को बहुत तेज तूफान में परिवर्तित होने की आशंका है।

Related posts

पाकिस्तान, भारत से बिना किसी शर्त के बात करने को तैयारः पाक उच्चायुक्त

Rahul srivastava

हिमाचल प्रदेशः NCBC को संवैधानिक दर्जा देना एक ऐतिहासिक कदम है- जय राम ठाकुर

mahesh yadav

राष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना

Srishti vishwakarma