featured देश

तेजस्वी ने फिर कसा तंज- ‘कैबिनेट में एक भी मंत्री नहीं बनेगा दागी’

nitish tejaswi तेजस्वी ने फिर कसा तंज- 'कैबिनेट में एक भी मंत्री नहीं बनेगा दागी'

बिहार में इन दिनों सियासी घमासान मचा हुआ है। ऐसे में शनिवार को नीतीश कुमार की कैबिनेट के विस्तार से पहले ही बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है। शनिवार को नीतीश मंत्रिमंडल में 27 मंत्रियों ने शपथ ली है। लेकिन शपथ लेने से पहले बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ‘आशा करता हूं तथाकथित स्वच्छ छवि के धनी नीतीश जी आज अपने मंत्रीमंडल में एक भी केस में नामित किसी भी व्यक्ति को मंत्री नहीं बनायेंगे। अन्यथा??’

tejasvi yadav, jibe, nitish kumar, bihar cabinet reshuffle
tejasvi yadav

इस ट्वीट के बाद बिहार में सियासत और भी ज्यादा तेज हो गई है। पिछले तीन दिनों से जारी सियासत के बीच यह पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का ट्वीट सामने आया है। नीतीश कुमार का महागठबंधन तोड़ने को जहां एक तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे धोखा करार दिया है तो दूसरी तरफ लालू यादव ने इस विश्वासघात करार दिया है। वही नीतीश कुमार ने भी इसका पलटवार किया था। शुक्रवार को इसका पलटवार करते हुए उन्होंने बिहार की जनता ने जनादेश एक परिवार के लिए नहीं होने की बात कही थी।

बिहार में महागठबंधन पूरी तरह टूट गया है। नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने के बाद अगले ही दिन बीजेपी के साथ मिलकर दोबारा बिहार में छठे सीएम के तौर पर शपथ भी ग्रण कर ली है। उसके बाद सदन में बहुमत भी साबित कर दिया। अब बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार भी किया जा चुका है। मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार के घर पर बैठक बुलाई गई थी। जिसमें मंत्रियों के नाम पर विचार किया गया था। इस बैठक में विचार किया गया है कि किस मंत्री को कौन सा पद दिया जाएगा। बैठक में जेडीयू की ओर से सीएम नीतीश कुमार, बिहार जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और पार्टी सांसद आरसीपी सिंह शामिल हुए तथा बीजेपी की ओर से डिप्टी सीएम सुशील मोदी, बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और बीजेपी नेता नंद किशोर यादव शामिल हैं

Related posts

रेलवे ने भोपाल, कोलकाता व अहमदाबाद की कई ट्रेनें की रद्द, यात्रा होगी मुश्किल

Rahul

Delhi Police Traffic Advisory: दिल्ली में बाढ़ की वजह से कई रास्ते बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवायजरी

Rahul

तमिलनाडु: वेदांता ग्रुप के खिलाफ प्रदर्शन में 9 की मौत, कई लोग घायल

rituraj