featured यूपी

आगरा में बाइक रुकवाने के कारण बदमाशों ने सिपाही को मारी गोली

bikers, shot dead, up police, agra, crime, police, crime news

सूबे में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब बदमाश खुद पुलिस को अपने निशाने पर लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला आगरा से आया है। जहां बदमाशों ने अपनी गोलियों का निशाना एक सिपाही को बना लिया। सिपाही की गलती सिर्फ इसती ही थी कि उसने बदमाशों की बाइक को रोकने के लिए हाथ दिखा दिया था। ऐसे में बुलंद हुए बदमाशों के हौसले दिखाई दिए और उन्होंने सरेआम सिपाही को गोलियों से छन्नी कर दिया।

bikers, shot dead, up police, agra, crime, police, crime news
bikers shot

ऐसे में अब साफ हो जाता है कि सूबे में खुद खाकी वर्दी सुरक्षित नहीं है तो फिर आम लोगों की सुरक्षा कौन करेगा। इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पूरा मामला एत्माद उद दौला थाना का है। शनिवार तड़के ही बेखौफ हुए बदमाशों ने सिर्फ इतनी ही बात पर सिपाही को गोलीमारी थी कि सिपाही ने बदमाशों की बाइक को रोकने के लिए अपना हाथ दिखा दिया था। यह घटना सुबह करीब 4.15 बजे की है। दरअसल पुलिस के रोकने पर बदमाश नहीं रुके थे। ऐसे में पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी करनी शुरू की।

इस दौरान सिपाही ने बदमाशों का पीछा किया और बदमाशों को गिरफ्तार भी कर लिया। ऐसे में घबराए हुए बाइक के पीछे बैठे बदमाश ने सिपाही को गोलीमार दी। जिसके बाद बदमाश आसानी से मौके से फरार भी हो गए। दुखद बात यह है कि गोली लगने से सिपाही की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों के खिलाप कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related posts

कच्चे तेल मे नरमी फिर भी बढ़े पेट्रोल के दाम

Trinath Mishra

शिवपाल यादव का बयान- नेताजी साथ आएं या नहीं फर्क नहीं पडता

Ankit Tripathi

अमेरिका में उपराष्ट्रपति की प्रेस सचिव को हुआ कोरोना, जाने ट्रंप ने क्या कहा

Rani Naqvi