featured देश

21 जून को सूर्य ग्रहण लगते ही खत्म होगा कोरोना कहर, दावे में कितनी सच्चाई?

soler 3 21 जून को सूर्य ग्रहण लगते ही खत्म होगा कोरोना कहर, दावे में कितनी सच्चाई?

चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस पिछले 6 महीनों से पूरी दुनिया पर मौत बरसा रहा है। कई कोशिशों के बाद भी कोरोना की दवाई नहीं न पाई है। जिसकी वजह से कोरोना के संक्रमण में लोग फंसते ही जा रहे हैं।
लेकिन इस बीच भारतीय वैज्ञानिक ने एक ऐसी दावा किया है। जिसने लोगों के चेहरे पर खुशी ला दी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि, 21 जून को लगने वाला सूर्यग्रहण कोरोना को खत्म कर देगा।

corona 1 1 21 जून को सूर्य ग्रहण लगते ही खत्म होगा कोरोना कहर, दावे में कितनी सच्चाई?
न्यूक्लियर और अर्थ साइंटिस्ट डॉ. केएल सुंदर कृष्णा का दावा है कि पिछले साल 26 दिसंबर को लगने वाले सूर्यग्रहण का कोरोना वायरस से सीधा संबंध है और आने वाले 21 जून के सूर्यग्रहण के दिन कोरोना वायरस समाप्त हो जाएगा।उनका कहना है कि सूर्यग्रहण के बाद उत्सर्जित विखंडन ऊर्जा के कारण पहले न्यूट्रॉन के कण के संपर्क के बाद कोरोनो वायरस टूट गया है। इतना ही नहीं उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, दिसंबर 2019 से कोरोनो वायरस हमारे जीवन को नष्ट करने के लिए आया है। मेरी समझ के अनुसार, 26 दिसंबर को आखिरी सूर्य ग्रहण होने के बाद सौर मंडल में ग्रहों की स्थिति में बदलाव हुआ है।

उन्‍होंने कहा कि ‘उत्परिवर्तन पहली बार चीन में देखा गया था, लेकिन इसका कोई सबूत नहीं है। यह उत्परिवर्तन एक प्रयोग या जानबूझकर किए गए प्रयास का परिणाम हो सकता है।उनका मानना है कि आगामी सूर्य ग्रहण एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है और कोरोनावायरस को निष्क्रिय बना सकता है. उन्‍होंने दावा किया है कि ‘यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है और इसलिए इसे लेकर लोगों को ज्‍यादा घबराने की कोई जरूरत नहीं है. सूर्य का प्रकाश और सूर्य ग्रहण इस घातक वायरस के लिए एक प्राकृतिक उपचार साबित होंगे।

https://www.bharatkhabar.com/lockdown-gives-opportunity-to-improve-health-facilities-icmr/
उनके इस दावे में कितना सच्चाई है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन कोरोना ने देश ही नहीं दुनिया के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।

Related posts

उर्जित पटेल के बाद सुरजीत भल्ला ने पीएम एडवायजरी काउंसिल से इस्तीफा

Ankit Tripathi

पाकिस्तान ने एक बार फिर अलापा कश्मीर का राग,फलस्तीन मुद्दे से की कश्मीर की तुलना

Breaking News

UP Election 2022: पश्चिमी यूपी की सियासी जंग का फाइनल दौर कल, जानिए प्रथम चरण की 58 सीटों का अंकगणित

Neetu Rajbhar