featured देश

कानपुर पुलिस ने विकास दुबे के 13 रिश्तेदारों को दबोचा, बरामद हुए चौंकाने वाले सामान

kanpur 4 कानपुर पुलिस ने विकास दुबे के 13 रिश्तेदारों को दबोचा, बरामद हुए चौंकाने वाले सामान

कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र में स्थित बिकरू गांव में गुरुवार रात कुख्यात अपराधी विकास दुबे व उसके साथियों द्वारा 8 पुलिसकर्मियों की हत्या

चौबेपुर। कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र में स्थित बिकरू गांव में गुरुवार रात कुख्यात अपराधी विकास दुबे व उसके साथियों द्वारा 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद पूरी उत्तर प्रदेश की पुलिस उसकी तलाश में है। इसी क्रम में मिश्रिख इलाके के नैमिष में रविवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो लग्जरी गाड़ियों से 9 असलहे और 150 कारतूस बरामद किया।

बता दें कि असलहों में 6 रायफल, एक बंदूक और दो पिस्टल हैं। दोनों गाड़ियों से 13 लोग हिरासत में लिए गए। सूत्रों के अनुसार इनमें विकास दुबे का रिश्तेदार अनुपम दुबे और उसके दोस्त हैं। उसके खिलाफ फर्रूखाबाद जिले समेत कई थानों में 30 संगीन मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या तक के केस भी हैं।

वहीं विकास का रिश्तेदार होने को लेकर पुलिस खुलकर बोलने से बच रही है। हालांकि पुलिस के कुछ सूत्रों ने यह जरूर कहा कि हो सकता कोई दूर का रिश्तेदार हो। सभी 13 लोगों पर कोरोना महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। एसपी आरपी सिंह ने बताया कि सभी से पूछताछ की जा रही है।

https://www.bharatkhabar.com/corona-now-in-danger-of-spreading-this-dangerous-disease-in-china/

पिता की हत्या का बदला लेने के लिए बन गया अपराधी

पुलिस ने अनुपम की कुंडली खंगाली तो कई चौंकाने वाली बात सामने आई। उस पर हत्या से लेकर कई मामले दर्ज हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार अनुपम के पिता की हत्या कर दी गई थी। इसका बदला लेने के लिए वह अपराध की दुनिया में कूद गया। पिता के हत्यारे को ठिकाने लगाने के बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक के बाद एक वारदात करता चला गया। वह अपने नाम के आगे डॉक्टर भी लिखता है और अधिवक्ता भी।

बसपा से विस चुनाव लड़ चुका है अनुपम

मूल रूप से फर्रुखाबाद निवासी अनुपम लखनऊ में रहता है। वह बसपा के टिकट पर हरदोई की सवायजपुर विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुका है।

मिले कई मोबाइल फोन व सिमकार्ड

अनुपम के पास से कई मोबाइल फोन व सिमकार्ड बरामद हुए हैं। मोबाइल व सिम दोनों के नए होने की बात सामने आ रही है।

एक ही नंबर की हैं दोनों गाड़ियां

दोनों लग्जरी कारें एक ही नंबर की हैं और एक महिला के नाम पर रजिस्टर्ड हैं। पुलिस इसकी जांच पड़ताल करने में लगी है।

Related posts

पूर्व राज्यपाल अश्विनी कुमार ने की आत्महत्या, जाँच में जुटी टीम

Aditya Gupta

पाकिस्तान सरकार का यू-टर्न, आयात के फैसले पर पलटी…

Saurabh

Russia Ukraine War: रूसी हमलों में यूक्रेन के 352 आम नागरिकों की मौत, 14 बच्चे भी शामिल

Rahul