featured देश राज्य

अजमेर दरगाह में 2007 में हुए बम धमाके के एक आरोपी को एटीएस ने किया गिरफ्तार

ajmair अजमेर दरगाह में 2007 में हुए बम धमाके के एक आरोपी को एटीएस ने किया गिरफ्तार

अहमदाबाद। अजमेर दरगाह में 2007 में हुए बम धमाके के एक आरोपी को आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने गुजरात के भरूच से बीते रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बीते 11 सालों से फरार था। मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आरोपी सुरेश नायर पर दो लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी। गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने एक बयान में कहा कि एनआईए के मुताबिक नायर ने कथित तौर पर राजस्थान की इस प्रसिद्ध सूफी दरगाह पर बम रखने वालों को बम की आपूर्ति की थी और वह मौके पर मौजूद भी था।

ajmair अजमेर दरगाह में 2007 में हुए बम धमाके के एक आरोपी को एटीएस ने किया गिरफ्तार

 

बता दें कि 11 अक्टूबर 2007 में हुए बम धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि 17 अन्य घायल हुए थे। एटीएस ने कहा कि भरूच से पकड़े जाने के बाद नायर को आगे की जांच के लिये अहमदाबाद ले जाया गया। वह गुजरात के खेड़ा जिले के थसारा का रहने वाला है। एजेंसी ने बताया कि गुजरात एटीएस के अधिकारियों को एक पुख्ता सूचना मिली थी कि सुरेश नायर निकट भविष्य में भरूच में शुक्लतीर्थ आएगा, जिसके बाद उस जगह कड़ी नजर रखी जाने लगी। उसे मौके से पकड़ा गया। इसमें कहा गया कि उसे एनआईए को सौंपा जाएगा।

Related posts

सीएम योगी ने उत्तराखण्ड में आयोजित हो रहे ज्ञानकुम्भ 2018 के समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

Rani Naqvi

क्या चिदंबरम से नाराजगी के चलते कामत ने लिया संन्यास ?

bharatkhabar

सीएम रावत ने दून विश्वविद्यालय में आयोजित प्रदेश स्तरीय छात्र संघ पदाधिकारी सम्मेलन में प्रतिभाग किया

Rani Naqvi