featured देश यूपी

UP के CM योगी ने दिया पहला इंटरव्यू, कई मुद्दों पर रखी अपनी बेबाक राय

YOGI UP के CM योगी ने दिया पहला इंटरव्यू, कई मुद्दों पर रखी अपनी बेबाक राय

लखनऊ। यूपी की सत्ता पर पिछले कई सालों से कभी समाजवादी पार्टी तो कभी मायावती के हाथ में गई। लेकिन इस बार आम चुनावों में भगवा का जादू यूपी में भी दिखाई दिया और भाजपा का वनवास खत्म हुआ। उत्तर प्रदेश की सत्ता संभालते ही योगी आदित्यनाथ ने ताबड़तोड़ कई फैसले लिए और कुछ ही दिनों में एक नया इतिहास रचा। बरहाल, इस समय यूपी में लिए गए फैसलों को लेकर देखकर ऐसा लगता है कि शायद ये सरकार पिछले कई सालों से बेहाल यूपी की जनता की समस्याओं का निपटारा करेगी।

YOGI UP के CM योगी ने दिया पहला इंटरव्यू, कई मुद्दों पर रखी अपनी बेबाक राय

यूपी की कमान संभालने के बाद योगी ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और कई बार जनता को संबोधित भी किया। लेकिन हाल ही में योगी आदित्नाथ ने सीएम बनने के बाद अपना पहला इंटरव्यू पांचजन्य पत्रिका को दिया और अपने मन की बात रखते हुए ताबड़तोड़ फैसलों के बारे में अपनी बेबाक राय रखी।

बूचड़खानों पर बोले योगी

इन दिनों देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अवैध बूचड़खानों को बंद करने पर योगी सरकार का हंटर ऐसे चला कि इसकी गूंज कई राज्यों में सुनाई दी। यूपी की तर्ज पर झारखंड, बिहार और राजस्थान तक इसकी आग पहुंची और वहां पर भी कई जगह अवैध बूचड़खाने बंद किए गए। योगी से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो बूचड़खानें अवैध हैं वो अवैध हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं किसी के स्वाद पर रोक नहीं लगा सकता लेकिन कोई शाकाहारी बनेगा तो ज्यादा स्वस्थ रहेगा।

yogi UP के CM योगी ने दिया पहला इंटरव्यू, कई मुद्दों पर रखी अपनी बेबाक राय

राम मंदिर पर रखी बेबाक राय

रामजन्म भूमि विवाद पिछले कई सालों से चलता आ रहा है और हाल ही में इस विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने तीनो पक्षकारों को आपस में बातचीत करके सुलझाने की राय दी थी। वहीं जब पत्रकार ने योगी की इस बारे में राय जानने की कोशिश की तो उन्होंने कहा, विवाद का बातचीत से समाधान हो तो ज्यादा अच्छा होगा। बता दें कि राम मंदिर विवादित जमीन के मामले को लेकर भाजपा के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने जल्दी सुनवाई की याचिका डाली थी जिसको देश की सबसे बड़ी अदालत ने खारिज कर दिया था। साथ ही कहा था कि ये एक गंभीर मामला है इसलिए सभी पक्षकारों को और समय दिया जाए ताकि वो ठीक तरह से इस मसले पर विचार -विमर्श कर लें।

yogi 4 UP के CM योगी ने दिया पहला इंटरव्यू, कई मुद्दों पर रखी अपनी बेबाक राय

दंगाइयों पर नकेल कसेंगे योगी

समाजवादी सरकार पर हमेशा से आरोप लगता चला आया है कि इसके राज्य में दंगाइयों को संरक्षण दिया जाता है हालांकि सपा इस बार को सिरे से खारिज करती आई है। सपा कुनबे का सत्ता से पत्ता साफ हो जाने के बाद योगी सरकार का अहम मुद्दा राज्य में कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू करना है। जिसका ताजा उदाहरण एंटी रोमिओ विंग का गठन करना है। ऐसे में जब योगी आदित्नाथ से दंगाईयों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा एक दायरे में भारत के संविधान में सभी को आजादी दी गई है। पिछली सरकार में दंगाईयों को संरक्षण मिला है। हम इन पर सख्ती से कार्यवाई करेंगे लेकिन ये जरुर कहना चाहता हूं कि चेहरा देखकर किसी पर भी कोई कार्यवाई नहीं होगी यानि कि कार्यवाई का एक ही मापदंड होगा और वो है निष्पक्षता।

yogi 2 UP के CM योगी ने दिया पहला इंटरव्यू, कई मुद्दों पर रखी अपनी बेबाक राय

जल्द खुलेगी बंद चीनी मिले

गन्ने की पैदावार में यूपी देश में दूसरे नंबर पर आता है जिसके चलते वहां पर कई चीनी मिले है। लेकिन अभी यूपी में बीते काफी दिनों से कई चीनी मिले बंद पड़ी है। हालांकि कई सरकार आई और गई लेकिन इन चीनी मिलों पर पड़े ताले को हटाने में नाकाम रही। वहीं जब इन बंद पड़ी चीनी मिलों के बारे में सीएम योगी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आने वाले 6 महीने में 5 से 6 चीनी मिलों को जल्द ही शुरुआत की जाएगी।

yogi 3 UP के CM योगी ने दिया पहला इंटरव्यू, कई मुद्दों पर रखी अपनी बेबाक राय

Related posts

Prophet Muhammad Controversy: कोलकाता पुलिस ने नवीन जिंदल के खिलाफ दर्ज की FIR

Rahul

पीएम मोदी का पता बदला, रेस कोर्स रोड का नाम हुआ लोक कल्याण मार्ग

bharatkhabar

Bihar Loksabha Election: सीवान में महिला उम्मीदवारों में होगा जबरदस्त मुकाबला

bharatkhabar