देश featured भारत खबर विशेष राज्य

अनोखा विरोध: दिल्ली में प्रदर्शन कर चुके किसान मोदी के खिलाफ बनारस से लड़ेंगे चुनाव

narendra modi अनोखा विरोध: दिल्ली में प्रदर्शन कर चुके किसान मोदी के खिलाफ बनारस से लड़ेंगे चुनाव

एजेंसी, तिरुचिरापल्ली। दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करने के बाद तमिलनाडु के किसान चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। इस क्रम में राज्य के 111 #किसानों ने वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ #नामांकन दाखिल करने का फैसला किया है। #तमिलनाडु के किसान नेता और नेशनल साउथ इंडियन रिवर्स इंटरलिंकिंग फार्मर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पी. अय्याकन्नू ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यह फैसला भाजपा से अपने #घोषणापत्र में कृषि उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने समेत उनकी मांगों को शामिल करने का अनुरोध करने के लिए किया गया है। अगर भाजपा उनकी मांगों को अपने घोषणापत्र में शामिल कर लेगी तो किसान मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का इरादा छोड़ देंगे।

अगर भाजपा ने ऐसा नहीं किया तो किसान अपने फैसले पर अडिग रहेंगे। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने यह मांग सिर्फ भाजपा से ही क्यों की है? इस पर उन्होंने कहा कि भाजपा #सत्तारूढ़ पार्टी है और #नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं।

Related posts

अब 31 मार्च तक जमा कर सकते हैं ईपीएफओ में आधार कार्ड

shipra saxena

उत्तराखंडः दो राज्यों के पूर्व सीएम ND तिवारी ने दिल्ली के मैक्स अस्पताल में ली आखिरी सांस

mahesh yadav

कानपुर भीषण सड़क हादसा: बेकाबू ई-बस ने मारी कई वाहनों को टक्कर, 6 की मौत 9 घायल

Neetu Rajbhar