Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

Exclusive: रामजन्मभूमि-बाबरी मामले में पक्षकारों के बीच मसौदा तय, खुलासा जल्द

yogi ayodhya2 Exclusive: रामजन्मभूमि-बाबरी मामले में पक्षकारों के बीच मसौदा तय, खुलासा जल्द

सीएम योगी करेंगे सुलह समझौते की कवायद
इसके बाद जब योगी आये तो महंत सुरेश दास और योगी आदित्यनाथ के बीच इस मुद्दे पर काफी बातचीत होने की खबरें भी आई थी। इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबरें आई कि योगी की यात्रा के बाद महंत सुरेश दास और महंत धर्मदास ने योगी आदित्यनाथ से 5 कालीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर जाकर इस मुद्दे पर बातचीत और मुलाकात भी की है। इसके बाद योगी ने दुबारा अयोध्या आकर इस मुद्दे से जुड़े लोगों से बातचीत करने का आश्वासन भी दिया है। माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ 26 जुलाई को अयोध्या आ सकते हैं। जहां में इस विवाद से जुड़े लोगों से मुलाकात कर इसके हल के बारे में बातचीत करेंगे।

yogi live ayodhya news Exclusive: रामजन्मभूमि-बाबरी मामले में पक्षकारों के बीच मसौदा तय, खुलासा जल्द

दोनों पक्षकारों के बीच तय हो गया है समझौते का मसौदा
इन बातों से इतर अगर महंत धर्मदास और हाजी महबूब इन दोनों पक्षकारों की बात की जाये तो माह मार्च में इन दोनों से जब इस सुलह समझौते को लेकर बातचीत की गई थी। तो दोनों ने इस बारे में अलग अलग बात करने पर साफ जाहिर किया था कि दोनों का इच्छा है इस मुद्दे का हल हो लेकिन बाहरी तत्वों का इस मुद्दे के बीच में ना लाया जाये। बकौल हाजी महबूब ने ये भी कहा था अगर सरकार की तरह से पहल हो तो इस मुद्दे का हल हो सकता है। हम दोनों पक्षकार हर तरह से तैयार हैं।

ayodhya babri masjid 1 Exclusive: रामजन्मभूमि-बाबरी मामले में पक्षकारों के बीच मसौदा तय, खुलासा जल्द

यानी अगर पीएम मोदी या सीएम योगी इसकी पहल करें तो। वहीं धर्मदास का कहना था कि हम दोनों पक्षकारों में काफी कुछ तय हो गया है। जल्द ही हम अपना मसौदा कोर्ट के सामने रखेंगे। लेकिन सरकार को मध्यस्तता करनी होगी। यानी दोनों अहम पक्षकार किसी बात को लेकर अब अन्तिम दौर पर या अंजाम पर आ चुके है। सारी बातें तय हैं। बस कोर्ट खुलने का इंतजार है। इसके साथ ही ये दोनों किसी सरकार के व्यक्ति के मध्यस्तता में इसे सार्वजनिक करना चाहते हैं। सूत्रों की माने तो इसके लिए पूरी तरह से कागजी कार्रवाई भी दोनों पक्षों की तरफ से पूरी की जा चुकी है। बस अब केवल अन्तिम मुहर लगनी बाकी है।

Related posts

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने आखिर क्यों दी Warning? जानिए पूरा मामला

Shailendra Singh

 देश में अब तक कोरोना के कुल  900 मामले, मरने वालों का आकड़ा 20 पहुंचा

Rani Naqvi

कश्मीर में 4जी, 3जी इंटरनेट स्पीज को 2जी करने का निर्देश

Pradeep sharma