Breaking News खेल

राजकोट टेस्टः पहले पारी मे 537 पर ऑल आउट हुई इंग्लैंड की टीम

India and New Zealand teams reached Kolkata for the second Test राजकोट टेस्टः पहले पारी मे 537 पर ऑल आउट हुई इंग्लैंड की टीम

राजकोट| इंग्लैंड ने अपनी मजबूत बल्लेबाजी के दम पर सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारत के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी में सभी विकेट गवांकर 537 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से जोए रूट (124), मोइन अली (117) और बेन स्टोक्स (128) ने शतक लगाए। इंग्लिश टीम ने कुल 159.3 ओवर बल्लेबाजी की। इंग्लिश पारी की समाप्ति के साथ चायकाल की घोषणा हुई। मेहमान टीम ने पहले दिन स्टम्प्स तक चार विकेट पर 311 रन बनाए थे। मोइन 99 और बेन स्टोक्स 19 रनों पर नाबाद थे।

kanpur-test

इंग्लैंड ने पहले दिन बुधवार को खराब शुरुआत की थी, लेकिन रूट और मोइन ने चौथे विकेट के लिए हुई 179 रनों की साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड को मुश्किल के उबारा था। दूसरे दिन गुरुवार को अपने शानदार खेल को जारी रखते हुए इंग्लैंड के लिए स्टोक्स ने अहम भूमिका निभाई और टीम का स्कोर 500 के पार पहुंचाया।

भारत की ओर से रवींद्र जड़ेजा ने तीन विकेट चटकाए जबकि रविचंद्रन अश्विन, समी और यादव को दो-दो सफलताएं हासिल हुईं। अमित मिश्रा को एक सफलता मिली।भारत के खिलाफ किसी टीम के बल्लेबाजों ने एक ही पारी में 2009 के बाद पहली बार तीन शतक लगाए हैं। इससे पहले यह कारनामा श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने अहमदाबाद के सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में किया था।

Related posts

35 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री पहुंचा केन्या

bharatkhabar

पैसे की किल्लत से जनता बेहाल…जानिएं कहां क्या हुआ?

shipra saxena

शौर्य दिवस पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि..

Rozy Ali