उत्तराखंड

अब तक 3321 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण, 6630 अतिक्रमणों का चिन्हीकरण व 108 भवनों के सीलिंग का कार्य सम्पादित

omprakash अब तक 3321 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण, 6630 अतिक्रमणों का चिन्हीकरण व 108 भवनों के सीलिंग का कार्य सम्पादित

देहरादून। अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि मा.न्यायालय के निर्देशों के क्रम में देहरादून शहर में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, नगर निगम देहरादून एवं जिला प्रशासन देहरादून द्वारा जन सामान्य हेतु बनाये गये फुटपाथों, गलियों, सड़कों एवं अन्य स्थलों पर किये गये अनधिकृत निर्माणों एवं अवैध अतिक्रमणों में ध्वस्तीकरण, चिन्हांकन व सीलिंग का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। आज बुधवार को इस अभियान के अन्तर्गत 182 अतिक्रमणों के चिन्हीकरण का कार्य सम्पादित किया गया है। इस प्रकार अब तक कुल 3321 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण, 6630 अतिक्रमणों का चिन्हीकरण व 108 भवनों के सीलिंग का कार्य सम्पादित किया जा चुका है।

 

omprakash अब तक 3321 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण, 6630 अतिक्रमणों का चिन्हीकरण व 108 भवनों के सीलिंग का कार्य सम्पादित

 

बता दें कि अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने निर्देश दिये है कि अतिक्रमण हटाने के कार्य से संबंधित समस्त विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अनधिकृत निर्माणों एवं अतिक्रमणों की सूचना उपलब्ध न कराये जाने, अतिक्रमणकारियों को किसी भी प्रकार से सहायता पहुंचाये जाने एवं मा.न्यायालय के आदेश के विरूद्ध कार्य किये जाने का यदि कोई प्रकरण संज्ञान में आयेगा, तो संबंधित अधिकारी/कार्मिक को मा.न्यायालय के आदेश की अवहेलना मानते हुए उनके खिलाफ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि उक्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। श्री ओमप्रकाश ने अतिक्रमण हटाओ टास्क फोर्स के अधिकारियो को अतिक्रमण हटाने के कार्य में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिये है।

Related posts

आईएमए ने दिए हैं पाकिस्तान से लेकर म्यांमार तक के जनरल

mahesh yadav

उत्तराखंड में कोविड-19 के एक्टीव केस कुल 16 बचे,। आज 06 कोरोना संक्रमित हुए ठीक 

Shubham Gupta

दो लोगों ने मिर्च पाउडर झोंककर लूटे दो लाख, पुलिस कर रही छानबीन

Trinath Mishra