featured खेल

जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर जारी, तहरीक-ए-हुर्रियत के चेयरपर्सन अशरफ सेहराई का बेटा घिरा

जम्मू कश्मीर 10 जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर जारी, तहरीक-ए-हुर्रियत के चेयरपर्सन अशरफ सेहराई का बेटा घिरा

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। सोमवार देर रात सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के नवकडल इलाके में दो आतंकियों को घेर लिया।

श्रीनरग। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। सोमवार देर रात सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के नवकडल इलाके में दो आतंकियों को घेर लिया। अभी एनकाउंटर जारी है। बताया जा रहा है कि घिरे आतंकियों में से एक जुनैद सेहराई है, जो तहरीक-ए-हुर्रियत के चेयरपर्सन अशरफ सेहराई का बेटा है।

वहीं सुरक्षाबलों का कहना है कि बहुत संभावना है कि जुनैद सेहराई भी हो। हम इसकी पुष्टि एनकाउंटर खत्म होने के बाद और आतंकियों की लाश की पहचान के बाद करेंगे। सूत्रों की माने तो सुरक्षाबलों को देर रात जुनैद सेहराई के नवकडल इलाके में छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया था।

जुनैद सेहराई ने मार्च, 2018 में हिज्बुल ज्वॉइन किया था, जब उसके पिता मोहम्मद अशरफ सेहराई को सैयद अली शाह गिलानी की जगह तहरीक-ए-हुर्रियत का चेयरपर्सन बनाया गया। शुक्रवार की नमाज के बाद जुनैद लापता हो गया और उसने हथियार उठा लिया। बताया जा रहा है कि हिज्बुल ने जुनैद को डिप्टी चीफ कमांडर बनाया था।

https://www.bharatkhabar.com/corona-virus-infection-figures-cross-1-lakh-in-india-more-than-3-thousand-people-died/

सुरक्षाबलों ने आतंकियों का इनपुट मिलने के बाद अपने ऑपरेशन की शुरुआत की। सोमवार देर रात ही नवकडल इलाके को घेर लिया गया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। खुद को घिरा देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पूरी रात फायरिंग होती रही। सुबह थोड़ी देर के लिए फायरिंग रूकी थी।

इस दौरान सर्च ऑपरेशन चलाया गया। तभी आतंकियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान दो जवान घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है। अभी भी फायरिंग जारी है। साथ ही आस-पास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस एनकाउंटर के मद्देनजर पूरे श्रीनगर में कॉलिंग और मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। सिर्फ बीएसएनएल की सेवा चालू है। बाकी सभी प्राइवेट कंपनियों ने अपनी सेवा को फिलहाल बंद कर दिया है।

Related posts

इलाहाबाद बैंक की जोनल हेड, सीमा नांरग ने मुख्यमंत्री रावत से भेंट की

mahesh yadav

उत्तराखंड भर्ती घोटाला : UKSSSC के पूर्व अध्यक्ष आरबीएस रावत समेत तीन गिरफ्तार

Rahul

दिल्ली पुलिस को ई-मेल भेजकर पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी

mahesh yadav