Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राज्य

इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस सैटेलाइट एमिसैट की सफल लॉन्चिंग: ISRO को मिली सफलता

sattelite launching isro इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस सैटेलाइट एमिसैट की सफल लॉन्चिंग: ISRO को मिली सफलता

एजेंसी, नई दिल्ली। एअर स्पेस की दुनिया में भारत की नित नई कामयाबी को देखते हुए पूरा विश्व चकित है और अब तो इसी क्रम में एक और सफलता हाथ लगी है। आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से आज सुबह 9.27 पर भारतीय रॉकेट पोलर सैटेलाइट लांच व्हीकल (पीएसएलवी) द्वारा इलेक्ट्रॉनिक इंटेलीजेंस उपग्रह, एमिसैट का प्रक्षेपण किया गया।

एमिसैट के साथ पीएसएलवी रॉकेट तीसरे पक्ष के 28 उपग्रहों को ले गया है और अपने तीन अलग-अलग कक्षों में नई प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन भी करेगा। इसरो के अनुसार, रॉकेट पहले 436 किग्रा के एमिसैट को 749 किलोमीटर के कक्ष में स्थापित करेगा। इसरो का ये प्रक्षेपण सफल हुआ है, 28 उपग्रहों को लेकर गया PSLV ने ऑर्बिट में प्रवेश कर लिया है। इसके बाद यह 28 उपग्रहों को 504 किमी की ऊंचाई पर उनके कक्ष में स्थापित करेगा।
इसके बाद रॉकेट को 485 किमी तक नीचे लाया जाएगा जब चौथा चरण/इंजन तीन प्रायोगिक भार ले जाने वाले पेलोड के प्लेटफॉर्म में बदल जाएगा।

कुल 28 उपग्रह हुए लॉन्च
इस पूरे उड़ान क्रम में 180 मिनट लगेंगे, रॉकेट ने सोमवार सुबह 9.27 मिनट पर उड़ान भरी. एमिसैट के अलावा लॉन्च होने वाले 28 अंतरराष्ट्रीय ग्राहक उपग्रहों का वजन 220 किलोग्राम होगा. इसमें 24 अमेरिका, दो लिथुआनिया के व स्पेन व स्विट्जरलैंड के एक-एक उपग्रह शामिल हैं।
इसरो के अध्यक्ष के. सिवान के अनुसार, “यह हमारे लिए विशेष मिशन है. हम चार स्ट्रैप ऑन मोटर्स के साथ एक पीएसएलवी रॉकेट का इस्तेमाल करेंगे, इसके अलावा पहली बार हम तीन अलग-अलग ऊंचाई पर रॉकेट के जरिए ऑर्बिट में स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।”

Related posts

बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

Rani Naqvi

मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर अमित शाह ने की प्रेस कान्फ्रेंस

Srishti vishwakarma

मध्य प्रदेश के चुनाव में बीजेपी को लग सकता है सीटों का झटका, माया उठा सकती हैं फायदा

Rani Naqvi