Breaking News featured देश

कालाधन को सफेद करने के आरोप में दिल्ली के वकील रोहित टंडन गिरफ्तार

rohit tandon कालाधन को सफेद करने के आरोप में दिल्ली के वकील रोहित टंडन गिरफ्तार

नई दिल्ली। करोड़ों रुपये के कालेधन को सफेद करने के मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय ने वकील रोहित टंडन को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार ईडी ने बुधवार रात को रोहित से पूछताछ की थी लेकिन संतोषजनक जवाब न देने पर ये कदम उठाया गया। इसके साथ ही ईडी को शक है कि टंडन के बड़े नेताओं के करीबी है और मनी लॉन्ड्रिग में शामिल है।

rohit tandon कालाधन को सफेद करने के आरोप में दिल्ली के वकील रोहित टंडन गिरफ्तार

कुछ दिन पहले छापेमारी में टंडन के पास से 13.65 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे। इसके साथ ही उन पर आरोप है कि फर्जी खाते के जरिए 76 करोड़ के कालाधन को सफेद किया है। रोहित टंडन दिल्ली में वकालत करते है, उनका कोलकाता के रियल स्टेट कारोबारी पारसमल लोढ़ा और शेखर रेड्डी से अच्छे रिश्ते है। टंडन के घर पर छापेमारी होने के बाद ही रेड्डी के घर पर रेड करके ईडी ने 170 करोड़ रुपए जब्त किए थे।

जानिए कौन है रोहित टंडन?

  • रोहित टंडन पेशे के वकील है।
  • लॉबिंग का काम भी जानते है।
  • इनके पिता पंजाब हरियाणा कोर्ट के जज रह चुके हैं।
  • 6 अक्टूबर को इनकम टैक्स की छापेमारी के बाद टंडन ने 125 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी।
  • रोहित टंडन ने 2014 में दिल्ली के पॉश जोरबाग इलाके में 100 करोड़ में एक कोठी भी खरीदी थी।

Related posts

नोएडा में दौड़ेगी देश की पहली ड्राइवरलेस पॉड टैक्सी, जानिए क्या है खासियत

Shailendra Singh

डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने सीएम को भेंट किए ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स

pratiyush chaubey

K.L राहुल ने की कोहली की तारीफ, कहा पूरी दुनिया है उनके जुनून की फैन

Rahul