featured देश यूपी राज्य

बारिश के कारण गिरा दो मंजिला मकान, दो लडकियों की हुई मौत

Capture77 बारिश के कारण गिरा दो मंजिला मकान, दो लडकियों की हुई मौत

नई दिल्ली : बीते दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने पूरे उत्तर भारत सहित कई जगहों पर तबाही मचा रखी है। बारिश इतना भयानक तेजी के साथ हो रही कि बीते पांच सालो  का रिकार्ड तोड चुकी है। ऐसा ही कहर यूपी के मैनपुरी के थाना बरनाहल क्षेत्र के ग्राम सलूक नगर का है। जहां आज सुबह सात बजे रतन कुमार का दो मंजिला मकान ताश के पत्ते की तरह ढह गया।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

दो बेटियों की हुई मौंत

वहीं हुई इस घटना में जिसमें रतन कुमार की बेटी मोहिनी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी बेटी बंदना बुरी तरह घायल हो गई। वहीं आनन फानन में घायल लडकी को सैंफई में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां घायल लडकी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

तीन मबेशियों की हुई मौत

वहीं इस हादसे में रतन कुमार के बेटे, व पत्नी को भी गंभीर चोटें आईं है, जिनका इलाज सैंफई में चल रहा है,  साथ ही इस मकान के नीचे बंधे हुए तीन मबेशियों की भी मौत हो गयी। वहीं इस घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँच गए और राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू कराया। आपको बता दें कि यूपी में आब तक 186 लोगों की बारिश की वजह से हो चुकी है।

BY ANKIT TRIPATHI

Related posts

3 महीने बाद कपिल शर्मा की हो सकती है वापसी, ये रहा सबूत

mohini kushwaha

सरकारी जमीन पर धार्मिक स्थलों को नियमित करने की नीति कैस बना सकती है सरकार: कोर्ट

Vijay Shrer

नितिन गडकरी का आरक्षण पर बयान कहा, आरक्षण का क्या फायदा जब नौकरियां ही नहीं  

Ankit Tripathi