Breaking News featured देश

त्योहारों के चलते रेलवे ने 6 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का किया ऐलान

ailway gifts to passenger30 trains get place in new timetable त्योहारों के चलते रेलवे ने 6 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का किया ऐलान

नई दिल्ली। त्योहारों पर अगर आप अपने घर जाने की सोच रहे है लेकिन आपके पास टिकट नहीं है तो ये खबर आपके लिए खुशखबरी हो सकती है। क्योंकि रेलवे ने दीपावली और छठ के चलते ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का ऐलान किया है। रेलवे का ये फैसला त्योहारों में ट्रेन में चलती भीड़ को ध्यान में रखकर किया गया है। अपने इस फैसले के तहत रेवले 6 स्पेशल ट्रेनों को चलाएगी जो कि आपके घर जाने की समस्या से छुटकारा दिला सकती है।

ailway-gifts-to-passenger30-trains-get-place-in-new-timetable

इन स्पेशल ट्रेनों में 04468-04467 आनंद विहार टर्मिनल पटना आनंद विहार टर्मिनल, जनसाधारण एक्सप्रेस 04470 04469 आनंद विहार टर्मिनल, जयनगर आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रे 04478-04477 आनंद विहार टर्मिनल, दरभंगा आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस, 24472-04471 नई दिल्ली, पटना नई दिल्ली एक्सप्रेस, 04474-04473 नई दिल्ली, दरभंगा नई दिल्ली एक्सप्रेस और 04476-04475 नई दिल्ली दरभंगा नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों के नाम शामिल है।

बता दें कि रेलवे द्वारा ट्रेनों को बढ़ाने का फैसला बसो और ट्रेनों में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर किया गया है। त्योहारी सीजन के चलते कुछ ट्रेनों और बसों में बुकिंग काफी पहले से ही फुल हो गई थी जिसके चलते ये कदम उठाया गया।

Related posts

उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के किराड़ी में घर में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Neetu Rajbhar

अल्मोड़ा : झंडगांव में बाघ का आतंक, ग्रामीणों ने की पिंजरे लगाने मांग

Neetu Rajbhar

बीजेपी विधायक का विवादित बयान, कहा गायों की खुलेआम हत्या से आई केरल में बाढ़

mohini kushwaha