Breaking News featured देश

कुपवाड़ा में गोलाबारी के चलते बीएसएफ कॉन्सटेबल नितिन सुभाष शहीद

Pakistan again voilates ceasefire in hiranagar rspura sector कुपवाड़ा में गोलाबारी के चलते बीएसएफ कॉन्सटेबल नितिन सुभाष शहीद

जम्मू। पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हीरानगर सेक्टर और आर.एस. पुरा में नागरिकों और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के ठिकानों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी की। पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब छह बजे पाकिस्तान रेंजर्स ने भारी मोर्टार दागे और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की। बीएसएफ ने प्रभावी रूप से जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं अब ऐसी खबर आ रही है कि कुपवाड़ा में फायरिंग के दौरान एक और जवान शहीद हो गया है। इस जवान का नाम नितिन सुभाष है जो कि बीएसएफ में कॉन्सटेबल है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को रात में पाकिस्तान की तरफ से हो रही गोलाबारी में गोली लगी थी जिनका आज निधन हो गया।

pakistan-again-voilates-ceasefire-in-hiranagar-rspura-sector

पुलिस के मुताबिक, इन दोनों सेक्टरों में अब भी गोलीबारी हो रही है। बता दें कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है जिसका सेना ने मुहंतोड़ जवाब दिया है। कई दिनों से पाकिस्तान सीजफायर को तोड़ते हुए सेना की चौकियों को निशाना बना रहा है और गोलीबारी का ये सिलसिला गुरुवार को भी देखने को मिला। पाकिस्तान की तरफ से बुधवार देर रात आरएसपुरा और अरनिया में पुलिस की चौकियों को अपना निशाना बनाया। इसके बाद देर शाम को अखनूर, मेंढर और तंगधार एरिए में जबरदस्त फायरिंग की जाने की खबर है। इसके अलावा कठुआ,हीरानगर और सांबा में शुक्रवार सुबह गोलीबारी की गूंज सुनाई दी। एहतिहात के तौर पर सेना ने आसपास के गांवों को खाली करा दिया गया है।

Related posts

पंजाब में मैं नही हूं सीएम पद का उम्मीदवारः अरविंद केजरीवाल

Rahul srivastava

हर्षवर्धन और मनोहर पर्रिकर को उनके जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दी बधाई

Rani Naqvi

रोहिंग्या मुस्लिम पर अमर अब्दुल्ला ने पूछा- खतरे का पता कब लगा ?

Pradeep sharma