देश

उबर ने डीटीयू छात्र को दिया 1.25 करोड़ की जॉब का ऑफर

UBER उबर ने डीटीयू छात्र को दिया 1.25 करोड़ की जॉब का ऑफर

नई दिल्ली। दिल्‍ली टेक्‍नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) के एक छात्र को यूएस बेस्‍ड कैब कंपनी उबर टेक्‍नोलॉजीज ने 1.25 करोड़ रुपये सालाना का जॉब ऑफर किया है। डीटीयू में किसी छात्र को मिला अब तक का यह दूसरा सबसे बड़ा ऑफर है।

UBER उबर ने डीटीयू छात्र को दिया 1.25 करोड़ की जॉब का ऑफर

ऑफर मिलने वाले छात्र का नाम सिद्धार्थ है। सिद्धार्थ कंप्‍यूटर साइंस इंजीनियरिंग का स्‍टूडेंट है। उसे उबर के सेन फ्रांसिसको स्थित ऑफिस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पोस्‍ट ऑफर की गई है। सिद्धार्थ की बेसिक पे 71 लाख रुपये होगी जो अन्‍य सुविधाओं के साथ मिलकर सालाना 1.25 करोड़ रुपये तक पहुंचती है। इससे पहले वर्ष 2015 में सॉफ्टवेयर कंपनी गूगल ने एक छात्र को 1.27 करोड़ रुपये सालाना का ऑफर दिया था।

21 साल के सिद्धार्थ ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘ये जॉब ऑफर पाकर मैं बहुत उत्‍साहित हूं और अब सेन फ्रांसिसको जाने की तैयारी कर सकता हूं। सिद्धार्थ की पढ़ाई वसंत कुंज के दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल से हुई है। उसने बताया कि वह पहले ही उबर के साथ सात सप्‍ताह की इंटर्नशिप कर चुका है। बता दें कि दिल्‍ली टेक्‍नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी को पहले दिल्‍ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कहा जाता था।

Related posts

ट्रैक्टर रैली दिल्लीः पुलिस ने 22 के खिलाफ दर्ज की FIR, हिंसा में 86 पुलिसकर्मी घायल

Aman Sharma

हैदराबाद में आज सुबह बिगड़ी सुपरस्टार रजनीकांत की तबीयत, अपोलो अस्पताल में हुए भर्ती

Aman Sharma

जेएनयू हिंसा पर अमित शाह ने दिल्ली पुलिस आयुक्त से की बात, आवश्यक कार्रवाई करने का दिया निर्देश

Rani Naqvi