Uncategorized

डीएस हुड्डा के बयान पर बिपिन रावत ने कहा निजी विचार पर टिप्पणी करना सही नहीं

bipin rawat डीएस हुड्डा के बयान पर बिपिन रावत ने कहा निजी विचार पर टिप्पणी करना सही नहीं

नई दिल्ली। पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकवादियों पर भारत के सर्जिकल स्ट्राइक पर ऑपरेशन से जुड़े पूर्व सेना अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा का बयान काफी सुर्खियां बटोर रहा है। रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा के बयान ‘ मुझे लगता है कि सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर काफी प्रचार किया गया’ पर कुछ भी बोलने से सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने मना कर दिया है। डीएस हुड्डा के बयान पर सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि, ‘यह निजी विचार हैं, इसलिए उन पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।

bipin rawat डीएस हुड्डा के बयान पर बिपिन रावत ने कहा निजी विचार पर टिप्पणी करना सही नहीं

 

बता दें कि सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) डीएस हुड्डा के बयान पर बोले सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि, ‘यह निजी विचार हैं, इसलिए उन पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। वह (हुड्डा) इस ऑपरेशन से जुड़े मुख्य व्यक्तियों में से एक थे, इसलिए मैं उनके शब्दों का काफी सम्मान करता हूं। लेफ्टिनेंट हुड्डा ने कहा था कि सर्जिकल स्ट्राइक का ज्यादा प्रचार किया गया और राजनीतिकरण भी। सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) डीएस हुड्डा के बयान पर उत्तरी कमांड के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल रनबीर सिंह ने कहा कि सेना के पास जितने भी विकल्प थे, उनमें से सर्जिकल स्ट्राइक एक था। इसका देश पर काफी पॉजिटिव असर पड़ा। हम काफी हद तक आतंकवाद का खात्मा करने के लिए सक्षम हो चुके हैं।

दरअसल, पूर्व आर्मी अधिकारी डीएस हुड्डा ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता पर शुरुआती उत्साह स्वाभाविक था मगर इसका जरूरत से ज्यादा प्रचार किया गया, जो अनुचित था। लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा (सेवानिवृत्त) ने कहा कि ”मुझे लगता है कि इस मामले को जरूरत से ज्यादा तूल दिया गया। सेना का ऑपरेशन जरूरी था और हमें यह करना था। अब इसका कितना राजनीतिकरण होना चाहिए, वह सही है या गलत, यह ऐसा सवाल है, जो राजनेताओं से पूछा जाना चाहिए. बता दें कि जब 29 सितंबर, 2016 को नियंत्रण रेखा (एलओसी) में सर्जिकल स्ट्राइक किया गया था। तब लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा (सेवानिवृत्त) उत्तरी सेना के कमांडर थे।

Related posts

Comedian King कपिल के जन्मदिन पर जानें उनके बारे में ये खास बातें

kumari ashu

इन जिलों के बदल गये जिलाधिकारी, शनिवार रात ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल

Aditya Mishra

पोंजी घोटाले की जांच के सिलसिले में मोहम्मद मंसूर गिरफ्तार, हो रही गहन पूछताछ: SIT

bharatkhabar