उत्तराखंड

अल्मोड़ाः दर्जनों सड़कों की हालत खस्ता, ग्रामीणों ने जताया रोष

road khudayi sadak broken siver line construction अल्मोड़ाः दर्जनों सड़कों की हालत खस्ता, ग्रामीणों ने जताया रोष
अल्मोड़ा जनपद में प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बनाई गई दर्जनों सड़को की हालत खस्ता है । सड़क का मलवा लोगांे के मकानों में आ रहा है। जिसके कारण उनके मकानों को खतरा बनता जा रहा है।
ग्रामीणों ने जताया रोष
ग्रामीणों की माने तो पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को बार बार बताये जाने पर भी कोई सुनवई नही हो रही है जिसको लेकर उनमें रोष है।  सोलागिया के ग्राम प्रधान सुंदर सिंह ने बताया कि  दीवारें टूट गई है। जिसका मलवा उनके मकानों तक पहुंच गया है।  जिससे उनके मकानों को खतरा बना हुआ है।
जल्द किया जाएगा काम
 पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियन्ता बी आर आर्या ने जानकारी देते हुए कहा कि जनपद में बरसात के कारण 46 सड़के टूट चुकी हैं। जिसमे  50 करोड़ का नुकसान हो गया है। जिसके लिये बजट मंगाया गया है जल्द ही कार्य किया जाएगा।
ऐसे में अब देखना यह होगा कि कब तक लोगों की समस्या का हल किया जाता है।

Related posts

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तीन दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव होगा शुरू, CM धामी करेंगे शिरकत

Rahul

अल्मोड़ा :सांसद संदीप टम्टा ने अमित शाह के दौरे पर साधा निशाना, कहा केवल चुनावी जुगलबंदी में जुटी है भाजपा

Neetu Rajbhar

अल्मोड़ा: राहुल गांधी के जन्मदिन पर नई पहल की शुरुआत, जरूरतमंदों को राशन किट बांटेगी कांग्रेस

pratiyush chaubey